Yahoo ने इस बात की घोषणा की है कि अब लोग Yahoo मैसेंजर के माध्यम से हिंदी के साथ अन्य 5 भाषाओँ में भी चैट कर सकते हैं.
Yahoo ने इस बात की घोषणा की है कि अब लोग Yahoo मैसेंजर के माध्यम से हिंदी के साथ अन्य 5 भाषाओँ में भी चैट कर सकते हैं. ये कदम भाषाओँ के माध्यम से होने वाली दूरिओं और समस्याओं को खत्म करने के लिए Yahoo की ओर से उठाया जा रहा है. इस कदम के बाद आप अपनी भाषाओँ में चैट कर सकते हैं.
कंपनी ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि, “बढती डिमांड को देखते हुए हमने अपने मैसेंजर में इस नए फीचर को जोड़ा है जिसके माध्यम से यूजर अब अपनी भाषा में चैट का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा अब यूजर अपने किसी दोस्त को चैट के लिए भी बड़ी तेज़ी से खोज सकता है. Yahoo पर अब आप इन सभी फीचर का आनंद उठा सकते हैं.”
अब Yahoo मैसेंजर हिंदी के साथ चीनी, फ्रेंच, जर्मन, इन्डोनेशियाई और स्पेनिश भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही इस नए फीचर के माध्यम से युजर किसी भी फ़ोन, मैसेज या एनिमेटेड GIF को बहुत से तेज़ी और आसानी से सेंड और “अनसेंड” कर सकते हैं.