WhatsApp Status Update करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर, ये होने वाला है बदलाव
लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.260 में शामिल है यह अपडेट
पूरी तरह छुप जाएगा म्यूटेड स्टेटस
WhatsApp के लेटेस्ट एंड्राइड बीटा में एक नया फीचर मिल रहा है जिसके बाद म्यूट किए गए स्टेटस पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। वैसे तो इस फीचर को कुछ महीने पहले डवलपमेंट में देखा जा चुका है लेकिन अब फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। Hide Muted Status अपडेट फीचर से व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन में म्यूट किए गए सभी स्टेटस ख़त्म हो जाएंगे कहें गायब हो जाएंगे और म्यूट किए गए स्टेटस आपको नहीं दिखाई देंगे जबकि अभी ऐसा नहीं है, अभी muted स्टेटस अपडेट को स्क्रीन के बॉटम में स्क्रोल कर के देखा जा सकता है।
अपडेट को व्हाट्सऐप यूज़र ने लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.260 में देखा गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट से पता चलता है कि, WhatsApp हाईड म्यूटेड स्टेटस अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर रहा है लेकिन सभी बीटा यूज़र्स तक यह अपडेट पहुँचने में थोड़ा समय लग सकता है। आपको अभी यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp Google Play beta programme का हिस्सा होना ज़रूरी है।
Muted Status Updates फीचर को इससे पहले जून में WhatsApp beta version 2.19.183 में देखा गया था। एक बार यह फीचर इनेबल होने के बाद सभी म्यूटेड अपडेट खुद छुप जाते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile