इंस्टाग्राम अब जल्द ही एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसकी मदद से नेत्रहीन या विज़ुअली इम्पेयर्ड यूज़र भी इस सोशल मीडिया ऐप का लुत्फ़ उठा सकेंगे। नेटवर्किंग साइट AIके इस्तेमाल से ऐसा संभव करेगी।
सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट Instagram अब अपने नेत्रहीन यूज़र्स का भी ध्यान रखते हुए उनके लिए कुछ ख़ास लेकर आने वाला है। जी हाँ, अब नेत्रहीन या विज़ुअली इम्पेयर्ड यूज़र भी इंस्टाग्राम के पोस्ट्स और तस्वीरों का लुत्फ़ उठा पाएंगे। यह फोटो शेयरिंग ऐप ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वह विज़ुअली इम्पेयर्ड यूज़र के लिए दो फीचर्स लाने जा रहा है। इसके लिए वह AI की मदद लेगा। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम से पहले फेसबुक और ट्विटर भी इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम के ये नए फीचर्स AI की मदद से फोटो का विवरण देने के लिए स्क्रीन रीडर्स का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही यूज़र्स के कस्टम टेक्स्ट को भी विज़ुअली इम्पेयर्ड यूज़र आसानी से पढ़ सकेंगे। आपको बता दें कि स्क्रीन रीडर्स सॉफ्टवेयर ऍप्लिकेशन्स हैं जो नेत्रहीन या विज़ुअली इम्पेयर्ड यूज़र को कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले फोटो या टेक्स्ट को speech synthesizer या braille display के ज़रिये पढ़ने और सुनने में मदद करते हैं।
ये रहे फीचर्स
पहला फीचर ऑटोमैटिक अल्टरनेटिव है जिससे यूज़र्स अपनी स्क्रीन पर स्क्रीन रीडर के ज़रिये फोटो का डिस्क्रिप्शन सुन सकते हैं। यह ऐप के Feed, Explore और Profile के इस्तेमाल के दौरान ऐसा कर सकते हैं। स्क्रीन रीडर्स के लिए यह फीचर फोटो के डिस्क्रिप्शन को जेनेरेट करने के लिए object recognition technology का इस्तेमाल करता है। ऐप को ब्राउज करने पर यूज़र्स फोटो के साथ आइटम्स की एक लिस्ट जो सुन सकेंगे।
दूसरा फीचर कस्टम अल्टरनेटिव टेक्स्ट है जो यूज़र्स को फोटो अपलोड करने के दौरान फोटो का एक बेहतरीन डिस्क्रिप्शन उपलब्ध कराता है। स्क्रीन रीडर क एस्तेमाल करने वाले यूज़र इस डिस्क्रिप्शन को सुन सकते हैं।
पोस्ट करने से पहले फोटो को ऐसे करें व्यू और एडिट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से पहले फोटो के लिए अल्टेरनेट टेक्स्ट को देखने और एडिट करने के लिए सबसे पहले फोटो अपलोड करें
इमेज एडिट करें
Proceed पर टैप करें
Advanced settings पर जाएँ
Alternative text पर टैप करें
बॉक्स में अपना Alternative text टाइप करें
Full पर टैप करें
बॉक्स में अपना Alternative text टाइप करें
Full पर टैप करें
पोस्ट करने के बाद फोटो के Alternative text को ऐसे चेंज करें