इंस्टेंट मैसेजिंग को नया आयाम और एक नया ही यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए गूगल ने अपने स्मार्ट मैसेजिंग ऐप गूगल Allo में हिंदी भाषा को सपोर्ट करने का फीचर पेश किया है. तो अब हिंदी भाषा भी समझने बोलने लगा है गूगल Allo.
इंस्टेंट मैसेजिंग को नया आयाम और एक नया ही यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए गूगल ने अपने स्मार्ट मैसेजिंग ऐप गूगल Allo में हिंदी भाषा को सपोर्ट करने का फीचर पेश किया है. तो अब हिंदी भाषा भी समझने बोलने लगा है गूगल Allo.
गूगल ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि, “गूगल असिस्टेंट” में एक नया अपडेट और “स्मार्ट रिप्लाई” फीचर को सोमवार से एंड्राइड और iOS दोनों ही डिवाइसों के साथ उपलब्ध हो गया है. और आने वाले कुछ ही दिनों में ये सपोर्ट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी.”
बता दें कि गूगल के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, अमित फुले का कहना है कि, “गूगल Allo को भारत से एक शानदार रेस्पोंस मिल रहा है. और भारत में ही इसे इस्तेमाल करने वाले सबसे ज्यादा यूजर्स रहते हैं.”