Nokia नए फीचर फोन Nokia 6300 4G पर काम कर रही है जिसे जल्द ही कंपनी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, HMD मार्केट में आगामी श्रेणी में आगे आना चाहती है और Nokia 6300 4G उसके लिए सही डिवाइस है। नोकिया 6300 4G USA लेटेस्ट फीचर फोन है और यह नोकिया 6300 क्लासिक के नए अवतार यूरोप के बाहर ग्लोबल मार्केट में आ सकता है। HMD कई बाज़ारों के साथ ही भारत में भी Nokia 6300 4G को लॉन्च कर सकती है।
भारत में HMD के फीचर फोन काभि प्रचलित हैं जो बाज़ार में मौजूद कई फीचर फोंस को टक्कर देते हैं। नोकिया 6300 4G न्यू एडिशन के साथ नोकिया 6300 क्लासिक वापसी लेगा। डिवाइस को KaiOS का सपोर्ट दिया जाएगा जिसमें यूट्यूब, Google असिस्टेंट, जीमेल, वॉट्सऐप जैसे स्मार्ट फीचर्स और कई तरह के अन्य फीचर्स जैसे 4G LTE सपोर्ट आदि को शामिल किया है।
Facebook ने अपने मार्की ऐप और व्हाट्सऐप को इस नए फोन के लिए उपलब्ध करवाया है। व्हाट्सऐप की उपलब्धता से यह फोन एक लोकप्रिय डिवाइस बन जाएगा। Nokia 6300 4G डिवाइस में नैनो सिम कार्ड और 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस में 2.4 इंच की नॉन-टच स्क्रीन डिस्प्ले और इसके नीचे T9 कीबोर्ड डिज़ाइन मिलेगा।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 512GB रैम और 4GB स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 6300 4G में LED फ्लैश लाइट और VGA कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो मिल रहे हैं।
नोकिया 6300 4G में 1500mAh की रिमूवेबल बैटरी से लैस होगा जो स्टैंडबाय पर 27 दिनों तक चलती है। चार्जिंग के लिए डिवाइस में माइक्रो USB पोर्ट मिलेगा। USA में HMD ने नोकिया 6300 4G की कीमत 69.99 डॉलर रखी गई है। डिवाइस की भारतीय कीमत का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5,100 रुपये के अंदर होगी।