OMG!!! तो इस कारण जल्दी ख़त्म होगी है आपके फोन की बैटरी और मोबाइल डाटा

Updated on 24-Mar-2019
HIGHLIGHTS

फ्रॉड डिटेक्शन फर्म प्रोटेक्टेड मीडिया की ओर से ऐसा सामने आया है कि एक नई ऐड फ्रॉड स्कीम यूजर्स के फोन की बैटरी और मोबाइल डाटा को काफी हद तक चूस लेती है, इसके पीछे का कारण यह है कि इस स्कीम के कारण बैनर इमेजेज के पीछे यह विडियो ऐड को चलाती हैं.

फ्रॉड डिटेक्शन फर्म प्रोटेक्टेड मीडिया की ओर से ऐसा सामने आया है कि एक नई ऐड फ्रॉड स्कीम यूजर्स के फोन की बैटरी और मोबाइल डाटा को काफी हद तक चूस लेती है, इसके पीछे का कारण यह है कि इस स्कीम के कारण बैनर इमेजेज के पीछे यह विडियो ऐड को चलाती हैं. इतना ही नहीं यह ऐड फ्रॉड स्कीम एडवरटाइजर्स के साथ साथ ऐप डेवेलपर्स के साथ भी स्कैम कर रही हैं.

अगर हम BuzzFeed की एक रिपोर्ट पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इजराइल की एक फर्म Aniview और इसकी सब्सिडियरी आउटस्ट्रीम मीडिया इस स्कीम में शामिल हैं. हालाँकि इसके बाद Aniview के CEO ALON Carmel की ओर से एक स्टेटमेंट में इस बात को खारिज कर दिया है. 

यह ऐड फ्रॉड इस तरह से काम करते हैं कि यह बैनर ऐड के पीछे छिपी हुई विडियो को ऑटोप्ले करके यूजर्स को दिखाते हैं, जिसके कारण उनके फोन की बैटरी और मोबाइल डाटा जल्दी ही ख़त्म हो जाता है. इसके अलावा एक बड़ी बात तो यह है कि यूजर्स को यह ऑटोप्ले ऐड नजर भी नहीं आता है. 

हालाँकि इसके बाद भी यह यूजर्स इस व्यू को देखने के लिए रजिस्टर हो जाते हैं, जिसके कारण इन फ्रॉड करने वाले लोगों को बैनर ऐड को सेल करने में मिलने वाले पैसे कहीं अधिक पैसा बिना किसी समस्या के ही मिल जाता है, आसान शब्दों में ऐसा कहा जा सकता है कि आपको बेवकूफ बनाकर यह पैसा कमा रहे हैं. 

उदाहरण के लिए मान लीजिये कि कोई ऐप डेवेलपर, जिसे मात्र बैनर ऐड स्पेस के लिए ही पेड किया जा रहा है, हालाँकि असल में इस स्पेस को एक विडियो चलाने के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा है, जहां हद से ज्यादा पैसा मिलता है, इसके अलावा आपको मात्र वह बैनर ही नजर आता है लेकिन इसके पीछे एक विडियो भी है, जो आपको नजर नहीं आता है लेकिन आप इस बैनर को देखने के साथ ही इस विडियो को भी बिना देखे ही देख चुके होते हैं. क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपके साथ असल में क्या हो रहा है? 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:​

PUBG को टक्कर देगा 'Apex Legends' गेम

राजकोट में PUBG प्लेयर्स की गिरफ्तारी के बाद PUBG Mobile Team का बड़ा बयान

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :