व्हाट्सऐप ने एंड्राइड बीटा ऐप के लिए नया फीचर जारी किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स नोटिफिकेशन से ही मैसेज को “एज़ रीड” मार्क कर सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सऐप के ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर के जारी होने के ठीक बाद आया है। टेलीग्राम ने हाल ही में यह फीचर जारि किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स नोटिफिकेशन पैनल से ही नोटिफिकेशंस को एज़ रीड में मार्क कर सकते हैं।
यह नया फीचर अभी केवल व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सऐप के इस मार्क एज़ रीड विकल्प के ज़रिए यूज़र्स तेज़ी से पेंडिंग मैसेज को नोटिफिकेशन पैनल से हटा सकते हैं और बिना पढ़े एज़ रीड में मार्क कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप बीटा पर आए अपडेट्स को स्टेबल पब्लिक वर्जन पर पेश किया ही जाता है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही व्हाट्सऐप यूज़र्स को एक और नया फीचर मिलने वाला है।