यह नया ऐप्प छात्रों को अपनी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा को तेज करने में सहायता करेगा, देखें डिटेल्स

यह नया ऐप्प छात्रों को अपनी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा को तेज करने में सहायता करेगा, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

एक साल की अनिश्चितता और यात्रा बाधाओं के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्र अब अपनी शिक्षा पर फिर से नियंत्रण हासिल करना शुरू कर रहे हैं

ऐसा एक नए ऐप्प तथा आईडीपी एजुकेशन द्वारा शुरू की जाने वाली नई सेवा की बदौलत हो पा रहा है

आईडीपी लाइव फास्ट ट्रैक सर्विस भारत में छात्रों को अपने सपनों के पाठ्यक्रम से संबंधित पेशकश सिद्धांत रूप में प्राप्त करना संभव करते हैं

एक साल की अनिश्चितता और यात्रा बाधाओं के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्र अब अपनी शिक्षा पर फिर से नियंत्रण हासिल करना शुरू कर रहे हैं। ऐसा एक नए ऐप्प तथा आईडीपी एजुकेशन द्वारा शुरू की जाने वाली नई सेवा की बदौलत हो पा रहा है। आईडीपी लाइव फास्ट ट्रैक सर्विस भारत में छात्रों को अपने सपनों के पाठ्यक्रम से संबंधित पेशकश सिद्धांत रूप में प्राप्त करना संभव करते हैं। छात्र इसे अपने स्मार्ट फोन से लेकर आईडीपी कार्यालय में कहीं भी अपनी सुविधा से प्राप्त कर सकते हैं। यह सब आईडीपी के एक्सपर्ट कौनसेलर्स के साथ भी प्राप्त किया जा सकता है।   यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान

छात्रों को पढ़ाई के अपने लक्ष्य और मौजूदा योग्यता साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। शैक्षिक प्रोफाइल पूर्ण होने पर उनका मेल भिन्न पाठ्यक्रमों से करवाया जाता है जिनके लिए वे आवेदन करने योग्य हैं। अगर वे आगे बढ़ना चाहें तो छात्र आवेदन करने के 30 मिनट के अंदर अपने चुने हुए संस्थान से सिद्धांत रूप में पेशकश प्राप्त कर सकता है। यह भी पढ़ें: Google ने ये आठ खतरनाक ऐप्स किए बैन जो लगातार खा रहे थे यूजर्स का पैसा, प्ले स्टोर से भी हटाए गए

वास्तविक समय में बदलाव वाला इस रेसपांस का मतलब है कि छात्र सिर्फ उन्हीं पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने का निर्णय कर सकता है जहां वे जानते हैं कि वे प्रवेश शर्त पूरी करते हैं। इससे, आवेदनों की संख्या में भारी कमी  आ सकती है। दूसरी ओर, शिक्षा संस्थानों को कम समय में उच्च गुणवत्ता वाले योग्य आवेदक मिल जाते हैं। यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं लेकिन फ्री तो ये रीचार्ज हैं आपके लिए, Jio, Airtel और Vodafone की नई पेशकश

 

पीयूष कुमार, क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया), आईडीपी एजुकेशन ने कहा, यह ऐप्प आईडीपी की भरोसेमंद सलाह को छात्रों तक लाने और छात्रों को उनकी सहायता दिलाने तक केंद्रित है। “गुजरे 18 महीनों तक हमें याद दिलाया गया है कि टेक्नालॉजी जोरदार है लेकिन इसका वास्तविक मकसद हमारा सशक्तीकरण है तथा हमें दूसरों से कनेक्ट करना भी। विदेश में पढ़ने जैसे महत्वपूर्ण लेने तक आपको यह जानने की जरूरत होती है कि आपके साथ कोई है जो कोने में खड़ा है।  आईडीपी लाइव कागजी कामों और प्रशासनिक प्रकियाओं को व्यवस्थित कर देता है। इसलिए, छात्र भविष्य और उसके लक्ष्य आदि से संबंधित वास्तविक चर्चा में ज्यादा समय गुजार सकते हैं। यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी: इस बड़े फ्रॉड से बचें वरना बैंक अकाउंट में नहीं बचेगा एक भी पैसा

“आईडीपी लाइव से छात्रों में आत्मविश्वास आ सकता है कि सभी सूचीबद्ध संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले हैं तथा उन्हें आईडीपी की एक्सपर्ट टीम का सपोर्ट है। और यह अनुसंधान यात्रा के उनके हरेक कदम पर उनके साथ है।” 

आईडीपी लाइव के सबसे बड़े सुधारों में एक है, चुने हुए विश्वविद्यालयों के साथ फास्ट ट्रैक्ड एपलीकेशन की शुरुआत।  
श्री कुमार ने कहा, “कई सारी शिक्षा संस्थाओं में दाखिले के आवेदन करने की बजाय, आईडीपी लाइव मैचेज छात्रों का मेल निर्णय लेने की उनकी यात्रा में पहले ही करवा लेता है और उन्हें एक तकरीबन इंस्टैंट इंडीकेशन लेने देता है कि पढ़ाई का ऑफर उन्हें मिलने वाला है कि नहीं।”  इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

 आईडीपी एजुकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रीव बार्कला ने कहा, यहां जिन सेवाओं का प्रतिनिधित्व किया जाएगा वह छात्रों के लिए सबसे फिट पाठ्यक्रम तलाशने का पूरी तरह नया तरीका है। 

यह भी पढ़ें: Redmi ने शुरू किया एक अजब ही फोन पर काम, ये पांच खूबियां नहीं हटने देंगी फोन से आपकी नज़र

“आईडीपी लाइव हमारे उद्योग में एक नया भविष्य लाएगा जिसमें टेक्नालॉजी हमारे कौनसेलर्स, छात्रों और संस्थान के बीच चर्चा में वृद्धि करती है। इससे सबसे के लिए सर्वश्रेष्ठ नतीजे सामने आते हैं। फास्ट-ट्रैक सेवा की शुरुआत में अग्रणी टेक्नालॉजी और विश्वसनीय मानवीय हस्तक्षेप शामिल है। इसने हाल में दुनिया भर के छात्रों की सहायता शुरू की है ताकि वे अपने लिए सबसे उपयुक्त पाठ्यक्रम तलाश सकें। हमारा उभरता इको सिस्टम्स छात्रों, संस्थानों और कौनसेलर्स का एक कनेक्टेड समुदाय है जो अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की रीकवरी को आगे बढ़ाने में सहायता करता है।” श्री बार्कला ने कहा। यह भी पढ़ें: चार्जिंग के बाद POCO X3 Pro के उड़े चीथड़े, डैमेज हो गया पूरा फोन, कंपनी का जवाब "ग्राहक प्रेरित क्षति"
 
आईडीपी लाइव फीचर्स में शामिल है: 

  • फास्ट ट्रैक सर्विस – छात्रों और संस्थाओं के लिए एक कोर्स सर्च और मैचिंग सेवा। इससे छात्र कम समय में पेशकश प्राप्त कर लेते हैं। 
  • पर्सनलाइज्ड सर्च और कोर्स रेकमेंडेशन इंजन 
  • कोर्स का पसंदीदा शॉर्ट लिस्ट सीधे कनेक्टेड और आईडीपी कौनसेलर्स द्वारा कार्रवाई योग्य   
  • स्टूडेंट 360, कौनसेलर्स को अपने छात्रों के बारे में सबसे प्रासंगिक अपडेट से कनेक्ट करना 
  • शिक्षा विशेषज्ञों की आईडीपी की ग्लोबल टीम ग्लोबल टीम को ऐक्सेस करना 
  • रीयल टाइम अपडेट्स और पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशंस के साथ कोर्स एपलीकेशन ट्रैकिंग  
  • 1,000 से ज्यादा छात्र और संस्थान भावी छात्रों के सवालों के वीडियो जवाब  

यह भी पढ़ें: पुराना मोबाइल खरीदते समय न करें ये गलती, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo