Netflix यूजर्स अब अपने iOS डिवाइस से सीधा ले सकते हैं सब्स्क्रिप्शन, जानें कैसे होगा फायदा
अब Netflix से ही ले पाएंगे सब्स्क्रिप्शन
iOS यूजर्स के लिए Netflix app पर ही मिलेगी सब्स्क्रिप्शन की सुविधा
वैबसाइट या कंप्यूटर पर बिना जाए हो जाएगी नेटफ्लिक्स की पेमेंट
नेटफ्लिक्स (Netflix) उन कंपनियों में से एक थी जिसने 2018 में सबसे पहले अपने iOS ऐप से डायरेक्ट पेमेंट की सुविधा को हटाया था जिससे एप्पल (Apple) को 30% इस वजह से न देना हो कि ग्राहक ने इस प्लेटफॉर्म से पेमेंट की है। हालांकि इस फीचर को अब तीन साल बाद एक बार फिर iOS यूजर्स के लिए Netflix app पर लाया गया है। यह भी पढ़ें: Rs 16,999 में भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G, तीन वेरिएंट में आ सकता है डिवाइस
नेटफ्लिक्स (Netflix) यूजर्स iOS डिवाइस पर ऐप इन्स्टाल (install app) कर सकते हैं और डायरेक्ट ऐप से ही सब्स्क्रिप्शन खरीद सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए वैबसाइट या कंप्यूटर पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे सस्ता प्लान, Rs 200 से कम में मिलेंगे ढेरों लाभ
आज तक, नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ताओं (Netflix users) को एक पीसी (PC) या मैक पर प्लेटफॉर्म की वेबसाइट खोलनी थी और वहां से उन परिवर्तनों के लिए सदस्यता लेनी थी, जो उनके फोन पर आईओएस ऐप पर उनके नेटफ्लिक्स खाते पर दिखाई देंगे। यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को नहीं होगी डाटा की चिंता, हर रोज़ भुना सकते हैं 500MB फ्री, जानें कैसे
खासकर नए यूजर्स के लिए और भी परेशानी की बात यह थी कि नेटफ्लिक्स अपने आईओएस ऐप में यह भी नहीं बता सका कि नए यूजर्स को वेबसाइट से सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। इससे Apple की नीति का उल्लंघन होता, और इसलिए सभी नेटफ्लिक्स इन-ऐप बैनर में प्रदर्शित हो सकते थे। यूजर्स को यह पता लगाने के लिए छोड़ दिया गया था कि वे स्वयं कैसे सदस्यता लें। यह भी पढ़ें: मात्र 117 रुपये की मामूली कीमत में घर ले जाएँ ये Jio Wi-Fi Router, इससे तगड़ा ऑफर शायद ही मिलेगा
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि लोकप्रिय ओटीटी (OTT) सेवा, हालांकि, एप्पल टीवी (Apple TV) एप्लिकेशन पर अभी तक नहीं मिली है। US में Apple TV ऐप में अन्य सेवाओं जैसे Disney+, BBC iPlayer, Prime Video, आदि के सब्सक्रिप्शन तक पहुंच शामिल है।
अन्य समाचारों में, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए अपने इन-ऐप गेम को भी शुरू किया। ये गेम नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन में शामिल हैं, इसके लिए कोई प्रीमियम खर्च नहीं करना पड़ता है, और इन्हें केवल समर्थित डिवाइस पर लॉग इन करके एक्सेस किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Xiaomi 12 होगा स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile