जैसा कि मुंबई के लिए मौसम विभाग भविष्यवाणी कर रहा था, जितनी भी प्रेडिक्शन की गई थी वह सब कि सब सही साबित हो रही है, मंगवार को मुंबई में बारिश ने एक भीषण रूप धारण कर लिया कई समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में ऐसा भी सामने आ रहा है कि मुंबई ने एक ही दिन में लगभग 20 दिनों की बारिश हो गई है। आपको बता देते हैं कि अगर हम आंकड़ा देखें तो लगभग 300mm बारिश मात्र एक ही दिन में हुई है। लगभग 50 फ्लाइट्स की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, इसके अलावा बहुत से रन बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
आपको बता देते हैं कि मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन हम अगर असल में देखें तो आपको बता देते हैं कि बारिश एक प्राकृतिक आपदा है, जिसपर किसी का भी कण्ट्रोल नहीं है। इस तरह की बारिश इसके पहले मात्र Rs 1970 में ही हुई थी, और इसके बाद से यह दो बार और हो चुकी है, जिसमें से दूसरी बार इस बार ही है। आपको बता देते हैं कि मुंबई में बारिश की समस्या से निपटने के लिए और लोगों की मदद के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं। जिन्हें आप यहाँ जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप गूगल पर जाकर मुंबई रेन लिखते हैं तो आपको गूगल ट्रांसलेट जरुरी सजेशन भी दिखा रहा है।