माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट के लिए ‘एसएमएस इनसाइट्स’ फीचर उतारा

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट के लिए ‘एसएमएस इनसाइट्स’ फीचर उतारा
HIGHLIGHTS

यह फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर टेक्स्ट मैसेज को संयोजित करने में मदद करता है.

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट में गुरुवार को एक नया फीचर- 'एसएमएस इनसाइट्स' जारी किया, जो यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर टेक्स्ट मैसेज को संयोजित करने में मदद करता है. स्काइप लाइट को भारत के एंड्रायड यूजर्स के लिए डिजायन किया गया है. अब यह एसएमएस को विभिन्न श्रेणियों में व्यवस्थित करने में सक्षम है.

'एसएमएस इनसाइट्स' मैसेज को जिन श्रेणियों में विभाजित करता है, उनमें वित्त, शॉपिंग, ट्रेवल, रिमाइंडर और प्रमोशन है. 

इस नए फीचर से यूजर्स को बिल भुगतान करने, फ्लाइट का चेक इन करने और ग्राहक समर्थन नंबरों को कॉल करने का लिंक मुहैया किया जाता है. 

इसे शुरू करने के लिए स्काइप लाइट यूजर्स को एप में एसएमएस अनुमति देनी होगी. 

कंपनी का कहना है कि एसएमएस का श्रेणीकरण और व्यवस्थापन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा और यूजर्स के एसएमएस की कोई भी जानकारी न तो पढ़ी जाएगी और न ही एकत्र की जाएगी. 

जुलाई में कंपनी ने स्काइप लाइट एप के साथ आधार समेकन फीचर जारी किया था, जो धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर्स को कॉलर की पहचान ऑनलाइन सत्यापित करने की सुविधा देता है.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo