जैसा कि हम सभी जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट में अभी कुछ समय पहले ही अपनी विंडोज 10 दुनियाभर में लॉन्च की है. और इसके ठीक बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया प्रोडक्ट ट्रांसलेटर ऐप लॉन्च किया है. बता कि यह ऐप अलग अलग डिवाइसेस पर लगभग 50 भाषाओँ को सपोर्ट करने में सक्षम है. इसके अलावा अगर इसकी तुलना गूगल के पहले से चल रहे ट्रांसलेट ऐप के जरीय आप लगभग 27 भाषाओँ को ट्रांसलेट कर सकते हैं. आप इस ऐप को आईओएस और एंड्राइड प्लातेफ़ोर्म पर माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेट के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपके स्मार्टफ़ोन के साथ साथ आपकी स्मार्टवॉच के साथ भी काम करेगा. इसके साथ ही आप इसका इस्तेमाल टैबलेट्स पर भी कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि इस इस ऐप से ट्रांसलेशन के लिए आपको केवल ट्रांसलेट किये जाने वाले शब्दों या फ्रेज़ करने के लिए यूजर को कोई भी शब्द या फ्रेज को बस बोलना भर है, प्रतिक्रियात्मक को केवल बोलना भर है, और इसके साथ ही इसकी प्रतिक्रया में आपको वह टेक्स्ट जिस भाषा में आपको चाहिए डिस्प्ले होता दिखाई देगा. इसके साथ ही इसे ट्रांसलेट करने के बाद यह ऐप उसे बोलता भी है. इस ट्रांसलेट किये गए ऐप को कॉपी पेस्ट भी किया जा सकता है.
माइक्रोसाफ्ट ट्रांसलेटर के साथ आप अपनी स्मार्टवॉच के जरीय सीधा बोल सकते हैं, जिससे 50 भिन्न भाषाओं में इंस्टैंट ट्रांसलेशन देखा जा सकता है. यह ऐप आपके लिए स्मार्टवॉच के जरिये फ्रेज का सही उच्चारण कर सकने में सक्षम है और सभी ट्रांसलेशन और सेटिंग्स आपकी घड़ी और फोन के बीच सिंक्रोनाइज हो सकती है. तो साफ़ है इसे डाउनलोड करने के साथ साथ इसे इस्तेमाल करना भी उतना ही आसान है. और इसके आने के बाद आपकी समस्या का समाधान वो भी पहले से अधिक भाषाओं में होता नज़र आ रहा है. इसके साथ ही बता दें माइक्रोसॉफ्ट ने एक नई दुनिया में भी अपने कदम रख लिए हैं, अब देखना यह है कि यह कितना आगे तक जाता है. एंड्राइड यूजर्स इसे यहाँ से डाउनलोड करें.