भारत में डिजिटल पेमेंट्स को और आसान और सुगम बनाने के लिए माइक्रोमैक्स ने वीसा और मुंबई की ट्रांसर्व कंपनी की साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है.
भारत में डिजिटल पेमेंट्स को और आसान और सुगम बनाने के लिए माइक्रोमैक्स ने वीसा और मुंबई की ट्रांसर्व कंपनी की साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. अब आप अपने माइक्रोमैक्स के मोबाइल से भी अपनी किसी भी तरह की डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको Udio app का सहारा लेना होगा जो ट्रांसर्व से निर्मित किया है. अगर आपके फ़ोन में यह ऐप होगा तो आप अपनी डिजिटल पेमेंट्स को और आसान बना सकते हैं.
इन तीनों ही कंपनियों ने इसके लिए एक मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये हैं और इस साझेदारी की घोषणा की है, जो महज़ माइक्रोमैक्स के मोबाइल फोंस में ही इस्तेमाल की जायेगी. यह डिजिटल पेमेंट्स वीसा और ट्रांसर्व के द्वारा की जायेंगी जो महज़ माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोंस पर ही काम करेगी.
माइक्रोमैक्स के यूजर्स mVisa का इस्तेमाल करके मोबाइल आधारित पेमेंट्स कर पाएंगे और ये वो मर्चेंट और सोशल मीडिया दोनों पर ही कर पाएंगे. इसके अलावा आप माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोंस से NFC का इस्तेमाल करके भविष्य में भी बढ़िया प्रकार से इस काम को कर पाएंगे.