कुछ लोगों ने कहा है कि व्हाट्सऐप पर CBSE 12वीं का गणित का पेपर लीक हुआ है, और अब मांग की जा रही है कि इस पेपर को रद्द किया जाए.
रांची और धनबाद के कुछ अभिभावकों और विद्यार्थियों ने (यह CBSE पटना क्षेत्र में आते हैं) कहा है कि सोमवार को 12वीं कक्षा का गणित का पेपर रविवार को ही व्हाट्सऐप के द्वारा लीक हुआ था. यह रविवार की रात को व्हाट्सऐप पर लीक हो गया था. अब ये अभिभावक और विद्यार्थी मांग कर रहे हैं कि इस पेपर को रद्द किया जाए.
इसके साथ ही बता दें कि इस बात पर CBSE के अधिकारियों ने कहा है कि यह इसके लिए पूरे पुख्ता सबूतों के साथ बात कर चुके हैं और यह सामने आया है कि महज़ 2 सवाल ही लीक हुए हैं. अर्थात् जो लीक पेपर व्हाट्सऐप पर था उसमें से असली पेपर के महज़ 2 सवाल ही मिलते हैं. तो बोर्ड इसे एक लीक के तौर पर नहीं देख रहा है.