CBSE XII बोर्ड परीक्षा: व्हाट्सऐप पर लीक हुआ गणित का पेपर

Updated on 16-Mar-2016
HIGHLIGHTS

कुछ लोगों ने कहा है कि व्हाट्सऐप पर CBSE 12वीं का गणित का पेपर लीक हुआ है, और अब मांग की जा रही है कि इस पेपर को रद्द किया जाए.

रांची और धनबाद के कुछ अभिभावकों और विद्यार्थियों ने (यह CBSE पटना क्षेत्र में आते हैं) कहा है कि सोमवार को 12वीं कक्षा का गणित का पेपर रविवार को ही व्हाट्सऐप के द्वारा लीक हुआ था. यह रविवार की रात को व्हाट्सऐप पर लीक हो गया था. अब ये अभिभावक और विद्यार्थी मांग कर रहे हैं कि इस पेपर को रद्द किया जाए.

इसके साथ ही बता दें कि इस बात पर CBSE के अधिकारियों ने कहा है कि यह इसके लिए पूरे पुख्ता सबूतों के साथ बात कर चुके हैं और यह सामने आया है कि महज़ 2 सवाल ही लीक हुए हैं. अर्थात् जो लीक पेपर व्हाट्सऐप पर था उसमें से असली पेपर के महज़ 2 सवाल ही मिलते हैं. तो बोर्ड इसे एक लीक के तौर पर नहीं देख रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

हालाँकि इसपर बात को वे अभिभावक और विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं हैं उनका कहना है कि बोर्ड जितने सवाल बता रहा है उससे कहीं ज्यादा सवाल लीक हुए हैं.

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में हो सकती है 6GB की रैम

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :