अब आपका आधार आपके स्मार्टफ़ोन में

Updated on 19-Jul-2017
HIGHLIGHTS

mAadhaar ऐप को UIDAI ने एंड्राइड यूजर्स के लिए पेश किया है.

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया  (UIDAI) ने एंड्राइड के लिए mAadhaar ऐप को लॉन्च किया है. जैसे कि इसके नाम से पता चलता है कि, 'मोबाइल आधार' ऐप के जरिये यूजर्स अपना आधार की जानकारी (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और तस्वीर) अपने साथ अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में लेकर घूम सकते हैं, जो इनके आधार नंबर के साथ लिंक्ड है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

mAadhaar ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और इसे अभी सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि इसका iOS वर्जन भी जल्द ही जारी किया जाये. हालाँकि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर का मोबाइल नंबर उसके आधार नंबर के साथ लिंक होना चाहिए. 

mAadhaar ऐप के जरिये यूजर आधार नंबर को अपने स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड कर सकता है और उसके बाद उसे हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं होगी.

इसके साथ ही mAadhaar ऐप के जरिये यूजर अपना बॉयोमीट्रिक्स डाटा लॉक और अनलॉक भी कर सकता है. यह ऐप TOTP फीचर के साथ आता है. OTP को SMS के जरिये पाया जा सकता है. 

सोर्स

Connect On :