कौन देख रहा है व्हाट्सऐप पर आपकी DP,चंद स्टेप्स में जानें
इस ऐप की मदद से कर सकते हैं ये काम
कौन देख रहा है आपकी डीपी ऐसे जानें
आज के समय में सभी लोग व्हाट्सऐप पर अपनी पहचान के लिए तस्वीर लगाते हैं। अक्सर आपके मन में भी यह सवाल ज़रूर आता होगा कि आपकी DP कौन-कौन देखता है। आज हम आपको यहां खास जानकारी बताने वाले हैं कि कैसे आप जान सकते हैं किसने आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर देखी है।
जानें कौन देख रहा है व्हाट्सऐप पर आपकी प्रोफ़ाइल
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
प्ले स्टोर पर Whats Tracker: Who Viewed My Profile नाम का ऐप सर्च कर के इसे डाउनलोड कर लें।
ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन कर के मोबाइल और पासवर्ड सेट कर लें।
इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें उन कोंटेक्ट के नाम नज़र आएंगे जिन्होंने पिछले 24 घंटे में आपकी प्रोफ़ाइल और DP देखी है।
Whatsapp पर आने वाला है नया फीचर
आपको बता देते है कि पिछले साल WhatsApp की ओर से एक बढ़िया फीचर को लॉन्च किया गया था। आपको बता देते है कि इस फीचर को कंपनी ने WhatsApp Disappearing messages का नाम दिया था, इस फीचर के माध्यम से आपने आप ही व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज डिलीट ही जाते हैं। हालाँकि इसमें अभी के लिए 7 दिनों का समय लगता है, या अभी इस फीचर में आपके व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज 7 दिनों में गायब होते हैं। लेकिन अब सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है। जो इस काम को मात्र 24 घंटे में ही करने वाला है। इसका मतलब है कि आपके द्वारा व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज इस नए फीचर के चलते मात्र 1 ही दिन में गायब होने वाला हैं, इसका मतलब है कि इसमें अब 7 दिनों का समय नहीं लगने वाला है।