सबसे हल्का रीडिंग एप का दावा करते हुए अमेजन ने बुधवार को भारत में एंड्रायड के लिए किंडल लाइट एप लॉन्च किया है।
सबसे हल्का रीडिंग एप का दावा करते हुए अमेजन ने बुधवार को भारत में एंड्रायड के लिए किंडल लाइट एप लॉन्च किया है। किंडल लाइट एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
भारत को ध्यान में रखते हुए बनाए गए उत्पाद किंडल लाइट एप का आकार 2 एमबी से कम है और यह किंडल के फीचर्स मुहैया कराता है, जिसमें व्हीसपरसिंक (सभी डिवाइसों को ईबुक को सिंक करना), साथ ही मुफ्त ईबुक सैंपल और अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, मराठी और गुजराती भाषओं की पुस्तकें शामिल हैं।
Paytm मॉल इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है छूट और कैशबैक ऑफर्स
किंडल के कंट्री मैनेजर राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, "भारत पर निरंतर जोर देने के हमारे हिस्से के रूप में हम हमेशा अपने ग्राहकों के रीडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। एप्स हमेशा मोबाइल फोन में स्पेस को लेकर प्रतिस्पर्धा करते है और किंडल लाइट ने हमारे रीडर्स के लिए इस समस्या का समाधान कर दिया है।"
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
किंडल लाइट उपभोक्ताओं के फोन की कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है, जबकि बढ़िया रीडिंग अनुभव मुहैया कराता है, यहां तक धीमे इंटरनेट कनेक्शन और रुक-रुक कर चलनेवाले इंटरनेट पर भी यह बढ़िया काम करता है।