रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल होने वाले ऐप्स की कमी नहीं हैं जिनसे हम प्रतिदिन अपने बहुत से काम करते हैं फिर चाहे वो शोपिंग साइट्स ऐप हों या कैमरा ऐप या अन्य ऐप्स। ऐप्स के उपयोग के साथ-साथ इनकी तादाद भी बढ़ गई है और साथ ही ऐसे फेक ऐप्स भी मौजूद हैं जो आपका निजी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे ऐप्स में अपने निजी डाटा को सुरक्षित रखना काफी ज़रूरी है। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन पर ध्यान देकर आप अपने पर्सनल डाटा को मोबाइल ऐप्स में सुरक्षित रख सकते हैं।
आपने ध्यान दिया होगा कि गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करने के दौरान ऐप्स की परमिशंस अलाउ करनी होती है। इन परमिशंस में फोन कॉल्स डिटेल्स, मीडिया फाइल्स, कॉन्टेक्ट और मैसेज आदि विकल्प होते हैं। अगर आप कोई फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो इसके लिए कैमरा और गैलरी परमिशन देनी होती है लेकिन कुछ ऐप्स डाटा और फंक्शंस या कॉल्स आदि को एक्सेस करने की परमिशन मांगते हैं। अगर आप कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं और उसमें ऐसी ही परमिशन मांगी जा रही है जिसकी आवश्यकता नहीं है तो आपको ध्यान देना होगा।
अपने एंड्राइड फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलें और ऐप के डिटेल पेज पर जाएँ। ऐप को इंस्टाल करने से पहले एक बार स्क्रोल कर के परमिशन डिटेल्स पढ़ें। कुछ ऐप्स क्लिक करते ही डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है लेकिन कुछ ऐप्स पर आप डाउनलोड करने से पहले परमिशन रिक्वेस्ट में से रिक्वेस्ट कैंसल भी कर सकते हैं।
इंस्टेंट ऐप्स में अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर गूगल विकल्प पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि कोन-से इंस्टेंट ऐप्स को क्या परमिशन मिली हुई है।
न परमिशंस को बदलने के लिए कभी-भी अपने डिवाइस की मेन सेटिंग्स में जाकर आप इन्हें बदल सकते हैं लेकिन ध्यान रखना होगा कि परमिशन बंद करने से ऐप की फंक्शनालिटी लिमिटेड हो सकती है और साथ ही एंड्राइड 6.0 और ऊपर के वर्जन के लिए यूज़र्स ऐप परमिशन को देखने के लिए टर्न परमिशन ऑन या ऑफ विकल्प में जाकर स्टेप्स पढ़ कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं और अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं।