'कैजाला' की मदद से कंपनियां अपने कर्मचारियों की विस्तारित मूल्य श्रंखला से जुड़ सकती हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने भी इस ऐप की तैनाती की है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 और मेड इन इंडिया 'कैजाला' ऐप कई भारतीय उद्योगों को, जिसमें बैंकिंग से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के उद्यम शामिल हैं, डिजिटल रूप से बदलने में मदद कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने मंगलवार को यह बात कही. यहां आयोजित इंडिया टुडे कान्क्लेव में नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्लाउड और कार्यस्थल के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है.
उन्होंने कहा, "हम एसबीआई के साथ भागीदारी कर रोमांचित हैं, क्योंकि वे इंटेलीजेंट क्लाउड का इस्तेमाल कर रहे हैं और नई डिजिटल क्षमता का निर्माण कर रहे हैं, ताकि उनके कर्मचारी और ग्राहक सशक्त हों. जबकि सुरक्षा, भरोसा और उद्योग का अनुपालन भी बरकरार रहे."
एसबीआई ने क्लाउड की शक्ति से लैस उत्पादन समाधान ऑफिस 365 को अपने कार्यस्थल पर इस्तेमाल के लिए चुना है. यह ऑफिस 365 की भारत में सबसे बड़ी तैनाती है, जिसे एसबीआई की 23,423 शाखाओं, 2,63,000 कर्मचारियों और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए उपयोग किया जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट के कैजाला ऐप को यस बैंक, अपोलो टेलीमेडिसिन, यूनाइटेड फॉसफोरस लि. और केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनाया है.
'कैजाला' की मदद से कंपनियां अपने कर्मचारियों की विस्तारित मूल्य श्रंखला से जुड़ सकती हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने भी इस ऐप की तैनाती की है.