दिलचस्प बात यह है कि यह डिस्काउंट केवल एनुअल प्लान्स पर ही मिल रहा है जिससे संकेत मिलते हैं कि कम्पनी यूज़र्स को एक साल के लिए अपने प्लेटफार्म से बांधे रखना चाहती है जिससे उन्हें सर्विस को सुधारने और नए फीचर्स को जोड़ने का समय मिल सके।
ख़ास बातें
JioSaavn और Gaana के सब्सक्रिप्शन प्लान्स में हुई कटौती
Gaana स्टूडेंट्स को अन्य डिस्काउंट भी दे रहा है
Spotify और YouTube म्यूज़िक को टक्कर देने के लिए JioSaavn और Gaana जैसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ ने अपने एनुअल सब्सक्रिप्शन रेट में कतुअती की है।
JioSaavn का प्रीमियम पैक अब Rs 999 से कम होकर Rs 299 में मिल रहा है, जबकि Gaana Plus का एनुअल सब्सक्रिप्शन Rs 1098 के बजाए Rs 298 में मिल रहा है। इसके अलावा, Gaana स्टूडेंट्स के लिए एनुअल प्लान पर Rs 149 का डिस्काउंट पेश कर रहा है और यह कटौती इफेक्टिव हो गई है।
Spotify की प्रीमियम सर्विस के एनुअल प्लान की कीमत Rs 1,198 है और YouTube Music का मासिक सब्सक्रिप्शन Rs 99 में आता है दोनों ही सर्विस Saavn और Gaana की तुलना में काफी हाई रेट के साथ उपलब्ध हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यह डिस्काउंट केवल एनुअल प्लान्स पर ही मिल रहा है जिससे संकेत मिलते हैं कि कम्पनी यूज़र्स को एक साल के लिए अपने प्लेटफार्म से बांधे रखना चाहती है जिससे उन्हें सर्विस को सुधारने और नए फीचर्स को जोड़ने का समय मिल सके।
हालांकि, यह भी बता दें कि JioSaavn और Gaana दोनों टेक्निकली फ्री-टू-यूज़ सर्विसेज़ हैं। इनके प्रीमियम वर्जन में एड-फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा, डाउनलोड और लाइक्स की सुविधा मिलती है।
YouTube Music और Spotify भारतीय स्ट्रीमिंग बाज़ार में नए प्रदाता हैं। Spotify यूज़र्स को एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है जबकि YouTube Music पर तीन महीने तक फ्री स्ट्रीमिंग और कॉन्टेंट वॉचिंग मिल रही है लेकिन ट्रायल पीरियड में बैकग्राउंड प्ले सुविधा नहीं मिलती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!