Jio फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अब Paytm और GPay जैसे ऐप्स को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपना नया ऐप JioFinance लॉन्च कर दिया है. Jio Financial Services Limited (JFSL) ने भारत में डिजिटल वित्तीय सेवाओं को सेफ और आसान बनाने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया है.
कंपनी का दावा है कि इस ऐप से बीमा योजनाएं, इंस्टैंट लोन, UPI भुगतान, डिजिटल बैंकिंग और बहुत कुछ यूजर्स को मिलेगा. कंपनी ने इस ऐप को डिजिटल-फ़र्स्ट वित्तीय सेवाओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में पेश किया है.
JioFinance ऐप को भारत में MyJio, App Store और Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया है. कंपनी ने बताया कि बीटा लॉन्च के बाद इसमें लोन को लेकर कई सर्विसेज ऐड की गई.
कंपनी ने अनुसार, म्यूचुअल फंड पर लोन, होम लोन और प्रॉपर्टी के बदले लोन समेत कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट को इसमें ऐड किया गया है. इन लोन को काफी कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे कस्टमर्स की काफी बचत होगी.
इसके अलावा ऐप को यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से लिंक भी कर सकते हैं. इसके बाद वह फिजिकल स्टोर पर QR कोड स्कैन करके UPI भुगतान कर सकते हैं. यह ऐप अन्य पेमेंट सर्विस देने वाले ऐप्स जैसे फीचर देता है.
यानी यूजर्स इससे यूटिलिटी बिल का भुगतान, मोबाइल फ़ोन रिचार्ज, FASTag, और क्रेडिट कार्ड भुगतान कर सकते हैं. कंपनी ने यह भी बताया है कि जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड यानी (JPBL) का डिजिटल सेविंग अकाउंट भी केवल 5 मिनट में खोला जा सकता है. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी.
JioFinance ऐप यूजर्स को अपने सभी बैंक अकाउंट और म्यूचुअल फंड निवेश को एक जगह देखने की भी सुविधा देता है. इसससे उनके पैसे का प्रबंधन काफी आसान हो जाता है. इसके अलावा ये ऐप 24 अलग-अलग बीमा योजनाएं भी पेश करता है, जिसमें लाइफ़, हेल्थ, टू-व्हीलर और मोटर बीमा शामिल है. इन्हें ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है.
आपको बता दें कि JioFinance ऐप Jio Financial Services डिवीज़न का हिस्सा है, जो अगस्त 2023 में रिलायंस से अलग कंपनी बन गई.
ये भी पढ़ें: YouTube के Ads देखने में कंपनी कर रही बदलाव, क्या हटा दिया जाएगा ‘Skip’ बटन? जानें सबकुछ