इन्स्टाग्राम एक के बाद एक स्नेपचैट के फीचर्स की कॉपी कर रहा है. पहले स्टोरी फीचर और फिर डिसअपेयरिंग मैसेज.
इस कड़ी में एक और फीचर इन्स्टाग्राम ने स्नेपचैट से कॉपी करके पेश किया है. जोकि अब किसी के भी द्वारा इन्स्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर यूजर को नोटीफिकेशन के जरिये सूचित करेगा.
इस नोटीफिकेशन में स्क्रीनशॉट लेने वाले का नाम भी दिखाई देगा. हालाँकि यह फीचर इन्स्टाग्राम के स्टोरी और आम तस्वीरों पर काम नहीं करेगा. इसे ख़ास डिसअपेयरिंग मैसेज के लिए पेश किया गया है. इससे पहले इन्स्टाग्राम ने डिसअपेयरिंग मैसेज फीचर भी पेश किया था.
स्नेपचैट की ही तरह इस फीचर के जरिये भेजे जाने वाले डायरेक्ट मैसेज एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं. ऐसे में स्क्रीनशॉट लिए जाने पर नोटिफिकेशन का मैसेज इस फीचर को और मज़बूत बनाने के लिए ही पेश किया गया है.
इन्स्टाग्राम काफी समय से स्नेपचैट के फीचर्स एक के बाद एक करके कॉपी किये जा रहा है. इतना ही नहीं इसका फायदा भी इन्स्टाग्राम को ही मिल रहा है. इस बात का अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि गूगल प्ले स्टोर पर स्नेपचैट को जहां 100 से 500 मिलियन लोगों ने ही डाउनलोड किया है तो वहीँ इन्स्टाग्राम को एक 1 से 5 बिलियन लोगों ने डाउनलोड कर रखा है. तो इस नए फीचर के आने के बाद आप बेझिझक डायरेक्ट मैसेज कर सकेंगे.