इन्स्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट लेने से पहले सोच लें! खुल जायेगी आपकी पोल

इन्स्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट लेने से पहले सोच लें! खुल जायेगी आपकी पोल
HIGHLIGHTS

इन्स्टाग्राम एक के बाद एक स्नेपचैट के फीचर्स की कॉपी कर रहा है. पहले स्टोरी फीचर और फिर डिसअपेयरिंग मैसेज.

इस कड़ी में एक और फीचर इन्स्टाग्राम ने स्नेपचैट से कॉपी करके पेश किया है. जोकि अब किसी के भी द्वारा इन्स्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर यूजर को नोटीफिकेशन के जरिये सूचित करेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस नोटीफिकेशन में स्क्रीनशॉट लेने वाले का नाम भी दिखाई देगा. हालाँकि यह फीचर इन्स्टाग्राम के स्टोरी और आम तस्वीरों पर काम नहीं करेगा. इसे ख़ास डिसअपेयरिंग मैसेज के लिए पेश किया गया है. इससे पहले इन्स्टाग्राम ने डिसअपेयरिंग मैसेज फीचर भी पेश किया था.

स्नेपचैट की ही तरह इस फीचर के जरिये भेजे जाने वाले डायरेक्ट मैसेज एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं. ऐसे में स्क्रीनशॉट लिए जाने पर नोटिफिकेशन का मैसेज इस फीचर को और मज़बूत बनाने के लिए ही पेश किया गया है.

इन्स्टाग्राम काफी समय से स्नेपचैट के फीचर्स एक के बाद एक करके कॉपी किये जा रहा है. इतना ही नहीं इसका फायदा भी इन्स्टाग्राम को ही मिल रहा है. इस बात का अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि गूगल प्ले स्टोर पर स्नेपचैट को जहां 100 से 500 मिलियन लोगों ने ही डाउनलोड किया है तो वहीँ इन्स्टाग्राम को एक 1 से 5 बिलियन लोगों ने डाउनलोड कर रखा है. तो इस नए फीचर के आने के बाद आप बेझिझक डायरेक्ट मैसेज कर सकेंगे.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo