फेसबुक द्वारा अधिकृत Instagram को अभी हाल ही में मिले एक अपडेट के बाद कई बढ़िया फीचर्स मिले हैं, आपको बता देते हैं कि इन फीचर्स में आपको एक बदला हुआ कैमरा, नए स्टीकर्स, एक्सप्लोर करने के लिए नए डिजाईन टैब और अन्य बहुत कुछ मिला है। हलांकि अब एक नई रिपोर्ट आ रही है जिसके अनुसार Instagram की ओर से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है, जो इनस्टाग्राम स्टोरी में एक नया फीचर जोड़ने वाला है।
अगर हम Jane Manchun Wong की एक नई रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि ऐसा सामने आ रहा है कि आप इस नए फीचर के मिलने के बाद अपने Instagram Story के लिंक को शेयर कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Instagram की ओर से दो नए ऑप्शन पर काम किया जा रहा है, जो Share Link और Copy Link हैं, यह Instagram Story पर लागू होते हैं।
https://twitter.com/wongmjane/status/1130683104610271232?ref_src=twsrc%5Etfw
अभी तक की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इनस्टाग्राम को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने इनस्टाग्राम दोस्तों के साथ ही अपनी इनस्टाग्राम स्टोरी को शेयर कर सकते हैं। हालाँकि आगामी शेयर लिंक फीचर के मिलने के बाद आप उन लोगों के साथ भी अपने इनस्टाग्राम स्टोरी लिंक को शेयर कर सकते हैं, इसका मतलब है कि आप मात्र इनस्टाग्राम तक ही सीमित नहीं रहने वाले हैं।
आप अन्य यूजर्स के साथ भी अपने इनस्टाग्राम लिंक को शेयर कर पाने वाले हैं। मात्र इतना ही नहीं आपको यह भी बता देते हैं कि आप साइन इनस्टाग्राम स्टोरी लिंक को कॉपी भी कर सकते हैं। और इसे कहीं और पेस्ट करके भी शेयर कर सकते हैं।
अभी हाल ही में आये एक नए अपडेट में ऐसा सामने आया है कि इनस्टाग्राम ने एक नया अपडेट जारी किया था और इस अपडेट में एक्सप्लोर टैब और एडेड स्टोरीज टू एक्स्प्लोर टैब भी इसमें शामिल किया गया था। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह नया एक्स्प्लोर टैब एक नए नेविगेशन बार डिजाईन के साथ आया है।