Instagram जल्द ही एक नया अपडेट लाने वाला है जिसके बाद आप यह निर्णय ले सकते हैं कि आप अपना कौन-सा डाटा थर्ड पार्टी ऐप या सर्विसेज़ के साथ साझा करना चाहते हैं। ऐसा बहुत सा निजी डाटा होता है जो आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जाता है।
आप अक्सर थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट को एक्सेस दे देते हैं,चाहे वे डेटिंग ऐप हो या प्रिंटिंग सर्विसेज़, इम्पोर्ट फोटोज़ फ्रॉम इन्स्टाग्राम या कनेक्ट/लिंक टू इन्स्टाग्राम से हम थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने अकाउंट का एक्सेस दे देते हैं।
जल्द ही Instagram आपको नया फीचर देने वाला है जिससे आप जान पाएंगे कि कौन-सी वेबसाइट या ऐप्स के पास आपके अकाउंट का एक्सेस है और आप यह एक्सेस आगे साझा करना चाहते हैं या नहीं।
अपडेट के बाद जब भी कोई थर्ड पार्टी ऐप आपकी प्रोफाइल का एक्सेस मांगती है तो आपके पास ऑथराइज़ेशन स्क्रीन पॉप-अप करेगी और आप यहां चुन सकते हैं कि इसे अथोरिटी देनी है या कैंसिल करना है।
इन्स्टाग्राम इस फीचर को क्रमश: अगले छह महीने में जारी किया जाएगा जो कि काफी लम्बा समय है क्योंकि आमतौर पर ऐसा करने में एक से दो हफ्ते लगते हैं।
कंपनी ने हाल ही में इस डार्क मोड फीचर को रोल आउट कर दिया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों के लिए यह फीचर पहले बीटा वर्ज़न में उपलब्ध था वहीँ अब ऐसा नहीं है। यह फीचर अब यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा चुका है।