इस साल Facebook की F8 कांफ्रेंस में कई घोषणाएं की गईं और कुछ महीनों में ही फेसबुक और इन्स्टाग्राम प्लेटफॉर्म्स पर कई बदलाव देखे गए हैं। नए बदलाव की बात करें तो यह है स्टोरीज़ में लेआउट, नए बूमरेंग्स और अन्य कुछ फीचर्स। फोटो शेयरिंग नेटवर्क इन फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है।
F8 2019 के दौरान, फेसबुक ने घोषणा की थी कि इन्स्टाग्राम को नया स्टोरी कैमरा UI दिया जाएगा। यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा चुका है और जल्द ही स्टोरीज़ में भी नया लेआउट देखने को मिलेगा। इन्स्टाग्राम के एंड्राइड ऐप कोड में स्टोरी कैमरा UI के आगामी रीडिज़ाइन नए आइकॉन को दिखाया गया है।
ब्लॉग में Wong ने बताया कि इन्स्टाग्राम लेआउट में कई बदलाव हो रहे हैं जिसमें स्टोरीज़ भी शामिल हैं। अगर आप लेआउट के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इन्स्टाग्राम के इस फीचर के ज़रिए आप मल्टीपल पिक्चर्स के अलग-अलग ऐरे बनाता है। Wong ने यह भी बताया है कि यह फीचर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
इसके अलावा, कम्पनी अपने बूमरेंग फीचर में भी बदलाव कर रही है। यह फीचर 2016 से उपलब्ध है और अब इन्स्टाग्राम इसके लिए अलग-अलग मोड्स की टेस्टिंग कर रहा है। क्लासिक बूमरेंग के बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन अब जल्द ही होल्ड, डायनामिक, डुओ और डुओ 2 फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा, कम्पनी इन-ऐप ऐप और वेबसाइट सेटिंग्स, कमेंट शेयरिंग, नोटिफिकेशन सेटिंग्स आदि शामिल हैं।
कम्पनी ने हाल ही में अपने ऑगमेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स बिल्डर टूक, स्पार्क AR रिलीज़ कर चुका है। इसका मतलब है अब कोई भी यूज़र्स कस्टम 3D फेस फ़िल्टर और अन्य इफेक्ट्स को इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ में ऐड कर सकते हैं।