अब बच्चों को भी मिलेगा उनका सेप्रेट इंस्टाग्राम ऐप, जानें कंपनी ने क्यों लिया फैसला

अब बच्चों को भी मिलेगा उनका सेप्रेट इंस्टाग्राम ऐप, जानें कंपनी ने क्यों लिया फैसला
HIGHLIGHTS

बच्चों को मिलेगा इंस्टाग्राम का नया ऐप

फेसबुक ने बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया नया कदम

13 साल की उम्र से नीचे के बच्चों के लिए आएगा नया इंस्टाग्राम

फेसबुक अधिकृत ऐप इन्स्टाग्राम अब बच्चों के लिए एक नया ऐप ला रहा है। यह पहले से मौजूद इन्स्टाग्राम का नया वर्जन होगा। यह ऐप 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होगा। इन्स्टाग्राम प्रॉडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट विशाल शाह ने BuzzFeed को दिये इंटरव्यू में इस चीज़ का खुलासा किया है। शाह के मुताबिक, इंस्टाग्राम के दो वर्जन होंगे। एक वर्जन 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होगा जबकि एक 13 साल से अधिक उम्र लोगों के लिए होगा।  

बच्चों के लिए आएगा नया इंस्टाग्राम

वर्तमान समय इंस्टाग्राम 13 साल से कम उम्र के बच्चों को इंस्टाग्राम उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है। बच्चे अपने पैरेंट्स या मैनेजर के सुपरविजन में इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं। BuzzFeed की रिपोर्ट की मानें तो किड्स फोकस्ड Instagram वर्जन का काम इंस्टाग्राम के हैड Adam Mosseri देखेंगे। इसका नेतृत्व फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट Pavni Diwanji करेंगी जो पहले यूट्यूब किड्स का नेतृत्व करती थीं। इंस्टाग्राम पर पेरेंटल कंट्रोल दिए जाने की भी तैयारी चल रही है।  

बच्चों के लिए अलग Instagram लाने की क्या है वजह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है। इन प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों से जुड़े आपत्तीजनक पोस्ट पाए जाने के आरोप हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के खिलाफ कोंटेंट हटाने का दबाव भी बढ़ा था। UK बेस्द नेशनल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू चिल्ड्रेन के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर बच्चों से जुड़े सबसे अधिक केस हैं। पिछले तीन साल में इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के लिए अलग ऐप बनाने का दबाव बढ़ रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo