Instagram ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, जानते ही खुशी से उछल पड़ेंगे, मिलेगी WhatsApp जैसी सुविधा
Reel शेयरिंग ऐप Instagram कई नए फीचर्स लेकर आया है. एक फीचर तो WhatsApp से काफी मिलता-जुलता है. इससे यूजर्स को काफी फायदा भी होने वाला है. हालांकि, यह फीचर पहले से ही कई ऐप में दिया जाता है. लेकिन, Instagram के लिए यह एक नया फीचर है.
Instagram यूजर्स को अपनी लाइव लोकेशन दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा दे रहा है. हालांकि, यह फीचर पहले से ही दूसरे सोशल मीडिया चैनल पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए आपको Instagram के डायरेक्ट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा इसमें कुछ और भी फीचर्स ऐड किये गए हैं.
आपको बता दें कि Instagram के डायरेक्ट मैसेज फीचर में कंपनी ने कई नए फीचर्स ऐड किए हैं. Instagram ने लाइव लोकेशन शेयरिंग के अलावा स्टिकर पैक और निकनेम फीचर को भी ऐड किया गया है. इससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी बढ़ने वाला है. Instagram में लाइव लोकेशन फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपनी रियल टाइम लोकेशन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’
दोस्तों के संग शेयर करें लाइव लोकेशन
अब अपने DM में आप अपनी लाइव लोकेशन 1 घंटे तक के लिए शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मैप पर किसी जगह पिन कर सकते हैं. इससे दूसरे यूजर्स को भीड़-भाड़ वाली जगह में किसी इवेंट, कॉन्सर्ट, आउटिंग या दोस्तों को खोजने में मदद मिलेगी.
Instagram का लाइव-लोकेशन फीचर आपको अपनी रियल-टाइम लोकेशन DM के जरिए पर्सनली शेयर करने की सुविधा देता है. इसको आप एक-एक करके या ग्रुप चैट में भेद सकते हैं. हालांकि, डिफॉल्ट यह ऑफ रहता है. एक बार रियल टाइम लोकेशन भेजने के बाद यह 1 घंटे तक चलता है. इस लोकेशन को यूजर किसी और को फॉरवार्ड नहीं कर सकते हैं.
ये 2 फीचर्स भी जारी
इसके अलावा यूजर्स को चैट के टॉप पर भी ऑप्शन दिखेगा कि आपने रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर को ऑन किया है. हालांकि, इस फीचर को कंपनी ने सेलेक्टेड देशों में ही उपलब्ध करवाया है. देशों की लिस्ट अभी तक कंपनी की ओर से जारी नहीं की गई है. Instagram ने 17 नए स्टिकर पैक भी पेश किए हैं. इसमें 300 से ज़्यादा मज़ेदार स्टिकर्स दिए गए हैं जो आपकी डीएम को और भी मजेदार बना सकते हैं. आप किसी यूजर को चैट के दौरान निकनेम भी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile