इन्स्टाग्राम रील्स पर नया रिमिक्स फीचर किया गया पेश
इन्स्टाग्राम का यह फीचर टिकटोक पर भी था डूइट के नाम से उपलब्ध
जानें कैसे काम करेगा रील्स का Remix फीचर
चीनी शॉर्ट-फॉर्म विडियो ऐप टिकटोक, फेसबुक अधिकृत इन्स्टाग्राम ने नया Remix फीचर पेश किया है जिससे यूजर्स मनोरंजन के लिए और भी बढ़िया विडियो बना कर रील्स प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। Instagram यूजर्स अब रील को रीमिक्स कर सकते हैं और किसी दूसरे यूजर की ओरिजिनल क्लिप के साथ विडियो अपलोड कर सकते हैं। यह फीचर टिकटोक पर डूइट फंकशन के अंदर पहले से लोकप्रिय था।
रीमिक्स से यूजर्स मौजूदा रील पर ही अपनी रील बना सकते हैं। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, लाइव रूम, पोल, स्टोरीज़ में सवाल और AR इफैक्ट इन्स्टाग्राम पर लोगों के कनैक्ट होने का बड़ा हिस्सा है।
कैसे काम करता है रील्स पर Remix
रील पर थ्री डॉट मेन्यू पर टैप करें और रीमिक्स दिस रील को चुनें।
स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जाएगी। एक हिस्से में मौजूदा रील होगी और दूसरे में आपकी नई रील जिसे आप रेकॉर्ड कर सकते हैं।
आपकी रिकॉर्डिंग ओरिजिनल रील के साइड में रहेगी।
इन्स्टाग्राम ने आगे कहा, एक बार रिकॉर्डिंग होने के बाद आप ओरिजिनल ऑडियो, रिकॉर्ड की हुई ऑडियो के वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं और साथ ही वॉइस ओवर भी जोड़ सकते हैं। केवल नई अपलोड हुई रील्स ही रिमिक्स इनेबल्ड होंगी।
पिछले साल रील्स के लॉन्च के बाद से कई फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा चुका है। इनमें 30 सेकंड तक की टाइम लिमिट, रिकॉर्डिंग के दौरान 10 सेकंड का काउंटडाउन टाइमर और टाइमलाइन से क्लिप्स तरिम और डिलीट करने का विकल्प शामिल है।