Instagram ने अपने ऐप पर बड़ा बदलाव किया है जिसके बाद आपको अपने कंटैंट पर अधिक नियंत्रण मिलने वाला है। फेसबुक का फोटो और विडियो शेयरिंग ऐप आपको इकट्ठे लोगों को कमेंट करने से ब्लॉक करने या मल्टीपल कमेंट डिलीट करने की अनुमति दे रहा है। इसके अलावा, आपको कमेंट टॉप पर पिन करने की सुविधा मिलेगी और आप लोगों को किसी पोस्ट या कमेंट में खुद को टैग करने से भी रोक सकते हो।
Instagram ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि “पहले हम लोगों को मल्टिपल चैट को मैनेज करने की सहूलियत दे रहे हैं। हम जानते हैं कि नकारात्मक टिप्पणियों की भीड़ को प्रबंधित करना भारी पड़ सकता है, इसलिए हम थोक में टिप्पणियों को हटाने की क्षमता का परीक्षण कर रहे हैं, साथ ही नकारात्मक टिप्पणियों को पोस्ट करने वाले कई खातों को ब्लॉक या प्रतिबंधित कर सकते हैं।
फर्म का कहना है कि इस फीचर के लिए टेस्ट्स पॉज़िटिव रहे हैं और आप iOS तथा Android पर इन स्टेप्स को फॉलो कर के फीचर इनेबल कर सकते हैं।
पोस्ट में कमेंट पर टैप करें।
राइट कोर्नर पर डॉटेड आइकॉन पर टैप करें।
इसके बाद मैनेज कमेंट को चुनें।
जिन कमेंट को डिलीट करना चाहते हैं उन्हें चुने। आप एक बार में 25 कमेंट चुन सकते हैं।
मोर विकल्प पर जाकर ब्लॉक या अकाउंट रेस्ट्रिक्ट करें।
इस तरह आप नकारात्मक कमेंट को रिमूव कर सकते हैं और साथ ही पॉज़िटिव कमेंट को हाइलाइट भी कर सकते हैं। जल्द ही ऐप पर पिंड कमेंट की टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी।