फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने एक्टिव यूजर्स की संख्या के मामले में ट्विटर को पीछे कर दिया है. इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या 400 मिलियन से अधिक हो गई है जबकि ट्विटर पर 80 मिलियन एक्टिव यूजर हैं.
इंस्टाग्राम ने इस मामले में अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है कि, अब इस पर 400 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम उपभोक्ताओं की संख्या में पिछले तीन सालों में अधिक बढ़ोत्तरी हुई है. यह इजाफा दूसरे एप्लिकेशन के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
इसके साथ ही इंस्टाग्राम ने कहा है कि, इंस्टाग्राम पर 75 प्रतिशत यूजर्स अमेरिका से बाहर के हैं. वहीं 100 मिलियन नए उपभोक्ता हैं जो कि यूरोप और एशिया सहित ब्राजील, जापान और इंडोनेशिया से हैं.
आपको बता दें कि, सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र में बहुत सारे सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के प्रतियोगी हैं. इसमें ट्विटर और स्नैपचैट शामिल हैं. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि फेसबुक पर एक समय में काफी अधिक यूजर्स मौजूद थे.
याद हो कि, फेसबुक ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था. वहीं हाल ही में इंस्टाग्राम ने एडवरटाइजिंग के लिए एक नई सर्विस भी शुरू की है. फेसबुक के पास फिलहाल कई लोकप्रिय ऐप्स मौजूद हैं जिनमें व्हाट्सऐप भी शामिल हैं. अभी कुछ दिन पहले ही न्यूज़ आई थी कि व्हाट्सऐप उपभोक्ताओं की संख्या 1 बिलियन से भी ज्यादा हो गई है.