अब Instagram नहीं बनेगा पढ़ाई में रुकावट, आ रहा है कमाल का फीचर
इस नए फीचर से यूजर्स को Instagram से दूरी बना सकते हैं
Quiet Mode का उद्देश्य यूजर्स को ऐप पर कम समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करना है
यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अधिकतर युवा यूजर्स ही इसका उपयोग करेंगे
Instagram ने एक नए फीचर Quiet Mode की घोषणा की है। इस नए फीचर से यूजर्स को Instagram से दूरी बना सकते हैं। कंपनी इस नए फीचर की शुरुआत ऐसे यूजर्स के लिए कर रही है जो इंस्टाग्राम के कारण पढ़ाई-लिखाई या अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं।
एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए मेटा के अधिकृत आने वाली कंपनी Instagram ने कहा कि यूजर्स को इस बात की जानकारी दी थी कि वे काभी-काभी खुद के लिए व्यक्त निकालना चाहते थे और रात को पढ़ाई के दौरान अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के जिस फीचर का था बेसब्री से इंतजार, अब जल्द लेगा एंट्री
कंपनी ने फीचर्स की जानकारी देते हुए बताया कि Quiet Mode का उद्देश्य यूजर्स को ऐप पर कम समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करना है। Meta ने कहा कि खास तौर से पढ़ाई कर रहे अपने युवा यूजर्स से ऐप पर नोटिफिकेशंस के माध्यम से रात के दौरान Quiet Mode को इनेबल करने का आग्रह करेगी।
कंपनी के मुताबिक, Instagram का यह फीचर इनकमिंग अलर्ट्स को साइलेंट करके, डायरेक्ट मैसेज (DMs) को ऑटो-रिप्लाई करके और फॉलोअर्स को ' Quiet Mode'में सेट करके सूचित करता है कि यूजर वर्तमान्त में ऐप पर एक्टिव नहीं है। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अधिकतर युवा यूजर्स ही इसका उपयोग करेंगे।
Quiet Mode फीचर आज से आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके और अमेरिका जैसे देशों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है लेकिन भारत सहित अन्य देशों में भी फीचर को जल्द जारी किया जाएगा।