Instagram की ओर से नए स्टीकर्स को पेश करता रहा है, इन लॉन्च का उद्देश्य Covid-19 वॉरियर के अलावा इस संकट में सपोर्ट और अन्य कई चीजों सपोर्ट करना था। हालाँकि अब प्लेटफार्म पर एक नए ‘सपोर्ट स्मॉल बिज़नेस’ स्टीकर को भी पेश किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि छोटे उद्योगों पर इस समय में ज्यादा से ज्यादा सहायता पहुंचाई जा सके।
इन्स्टाग्राम के इस नए स्टीकर को प्लेटफार्म पर ही छोटे उद्योगों को सपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्टीकर के माध्यम से यूजर्स इस तरह के बिज़नेस को सपोर्ट कर सकते हैं, इसके अलावा इन्हें अपनी स्टोरीज में भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा इन्स्टाग्राम की ओर से उसके कराउजल पर भी इन स्टोरीज को दिखाया जाने वाला है, जिनमें यह स्टीकर इस्तेमाल में लिया गया है। यह इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है, और कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए इन्स्टाग्राम में कैमरा को ओपन करने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें यहाँ आप एक फोटो ले सकते हैं, या किसी एक बिज़नेस का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद स्टीकर आइकॉन पर टैप करें, इसके बाद आपको ‘सपोर्ट स्मॉल बिज़नेस’ स्टीकर को सेलेक्ट करना है। अब जब आपने इस स्टीकर को चुन लिया है तो आप इसे अपनी स्टोरी में कहीं भी प्लेस कर सकते हैं।
इसके बाद इस स्टीकर पर टैप करें और अपने बिज़नेस का नाम इंटर करें, इसके अलावा आप इसका चुनाव दी गई लिस्ट में से भी कर सकते हैं। अब आप इस स्टोरी को किसी भी प्रकार से कस्टमाइज करके अपने अनुसार ही शेयर भी कर सकते हैं। इसके बाद जो भी अन्य यूजर इस स्टीकर पर टैप करता है, वह इन्स्टाग्राम में ही इस बिज़नेस पेज पर चला जाएगा। ऐसा करने से आप जितना चाहे उतने बिज़नेस को सपोर्ट कर सकते हैं।