Instagram introduces new video chat feature: अगर आप इन्स्टाग्राम पर अधिक समय बिताने के लिए एक नया कारण ढूंढ रहे थे तो अब आपके लिए कंपनी ने नए फीचर्स जारी कर दी हैं।इन्स्टाग्राम ने नए फीचर्स की घोषणा की है जिनमें विडियो चैट, एक्स्प्लोर पेज पर टॉपिक चैनल्स और नए कैमरा इफेक्ट्स शामिल हैं।कंपनी ने पिछले महीने फेसबुक F8 कांफ्रेंस के दौरान इस नए विडियो चैट फीचर को टीज़ किया था, और कंपनी ने इसे इन्स्टागर्म डायरेक्ट के तहत इसे जारी करने का निर्णय लिया।
इस नए फीचर के ज़रिए आप उस हर एक यूज़र के साथ चैट कर सकते हैं जिसने डायरेक्ट मैसेज एक्टिव किया हो और इस फीचर की ख़ास बात यह है कि आप एक बार में चार यूज़र्स को यहाँ ऐड कर सकते हैं। कॉल शुरू करने के लिए आपको इनबॉक्स में जाना है, कैमरा आइकॉन पर टैप करना है और इसके बाद आपके दोस्त के फोन पर कॉल का अलर्ट चला जाएगा।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस नए फीचर की एक खास बात यह है कि यह आपको मल्टीटास्क करने की अनुमति देता है। तो अगर आप विडियो चैट पर हैं, तो भी आप चैट को मिनीमाइज कर के पेज ब्राउज कर सकते हैं, या कोई स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं।
विडियो चैटिंग के साथ-साथ इन्स्टाग्राम ने अपडेटेड एक्स्प्लोर पेज भी पेश किया है। इस नए अपडेट में तस्वीरें और विडियो एक टॉपिक चैनल में ऐड हो जाएंगी जहाँ आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें देख सकते हैं। इन्स्टाग्राम के अनुसार यह नया फीचर यूज़र्स को आसानी से पेज नेविगेट करने में मदद करेगा क्योंकि अब वे चैनल्स दिखेंगे जो उन्हें अधिक पसंद हों। नए चैनल्स में हैशटैग्स की लिस्ट भी शामिल होगी, जो कंपनी को लगता है कि यूज़र्स को अपनी पसंद के अनुसार एक्स्प्लोर करने में बेहतर विकल्प बन कर आएगी।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसके अलावा यूज़र्स को नए कैमरा इफेक्ट्स भी मिल रहे हैं जिन्हें Ariana Grande, Baby Ariel, Buzzfeed, Liza Koshy और NBA द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इन्स्टाग्राम ने हाल ही में IGTV ऐप भी लॉन्च किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स एक घंटे तक की लम्बी विडियो देख और पोस्ट कर सकते हैं।