खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम
Google Chrome के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स
भारत सरकार की एजेंसी ने दी चेतावनी
तुरंत अपडेट करना होगा Google Chrome
Google Chrome दुनिया का सबसे पॉपुलर वेब-ब्राइजर है. इस ब्राउजर का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं. इसका क्लियर इंटरफेस और स्पीड लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. हालांकि, अब Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है.
Google Chrome को लेकर भारत सरकार की एजेंसी ने चेतावनी जारी की है. यानी आप अगर इस ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. गूगल यूजर्स की लोकेशन, पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल्स समेत कई पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए नए-नए अपडेट देता रहा है.
लेकिन, साइबर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से साइबर क्रिमिनल्स खामी खोज कर उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. अब साइबर क्रिमिनल्स Google Chrome में मिली खामी का फायदा उठाकर यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बदलने वाला है Gemini AI असिस्टेंट.. बदल जाएगा कॉल-मैसेज करने का तरीका, काम होगा बेहद आसान
इसको लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने यूजर्स को आगाह किया है. एजेंसी के मुताबिक, Windows, Mac और Linux प्लेटफॉर्म पर 130.0.6723.69/.70 से पहले के Google Chrome वर्जन पर खतरा है. इसमें खामी पाई गई है जिसकी वजह से हैकर्स टारगेट डिवाइस पर मनमाना कोड चलाकर डिवाइस से कई जानकारी हासिल कर सकते हैं.
पाई गईं कई खामियां
CERT-In के अनुसार, Google Chrome में ये खामियां Extensions में सही इम्पिलमेंटेसन और V8 में Type Confusion के कारण मौजूद हैं. इसका इस्तेमाल करके हैकर्स यूजर्स को खासतौर पर डिजाइन किए गए वेब पेज पर जाने के लिए प्रेरित कर सकते है. इसके बाद वहां से यूजर्स की संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकता है.
इससे यूजर्स को फाइनेंशियल या दूसरे तरीके नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इस वजह से गूगल के बताए गए पैच को लागू करने के लिए यूजर्स को कहा गया है. इसके लिए आपको गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा.
लेटेस्ट वर्जन पर करें अपग्रेड
कई बार यूजर्स डेटा और स्टोरेज की वजह से गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने से बचते हैं. लेकिन, इसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं क्योंकि अपडेट के साथ कई सुरक्षा खामियों को कंपनी खत्म कर देती है. इस वजह से आपको इसको लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile