भारतीय Chingari ऐप TikTok पर पड़ रहा है भारी, अब तक हुए इतने डाउनलोड
टिकटोक को टक्कर दे रहा है चिंगारी ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है चिंगारी ऐप
भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप Chingari तेज़ी से लोकप्रिय हो गया है और इस मेड इन इंडिया ऐप को करीब 25 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप लॉन्च होने के 10 दिन में इसे 5.50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था। बता दें कि चीन और भारत सीमा विवाद के बाद चिंगारी ऐप को टिकटोक के राइवल के तौर पर देखा जा रहा है। यह एक मुख्य कारण हो सकता है जिसकी वजह से ऐप फ्री ऐप के लिस्ट में ऊपर पहुंचा रहा है।
चिंगारी ऐप पर बिना लॉगिन किए भी विडियो देखे जा सकते हैं। हालांकि, अगर आप रिवार्ड्स पाना चाहते हैं तो उसके लिए रजिस्टर और लॉग इन होना ज़रूरी है। ओडिशा और कर्नाटक के डिवेलपर्स ने छत्तीसगढ़ के आईटी प्रफेशनल्स के साथ मिल कर चिंगारी ऐप को तैयार किया है। भिलाई में रहने वाले चिंगारी ऐप के चीफ ऑफ प्रॉडक्ट सुमित घोष को इस ऐप को बनाने में तकरीबन दो साल लगे हैं। उनकी मानें तो इस ऐप को खास तौर पर भारतीय यूज़र्स की ज़रूरतों और पसंद को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है। चिंगारी ऐप के को-फाउंडर विश्वास्तमा नायक ने बताया कि पिछले दिनों चिंगारी ऐप की ग्रोथ में करीब 400 फीसदी का इज़ाफ़ा देखा गया है।
Chingari ऐप पर विडियो डाउनलोड और अपलोड करने के अलावा, दोस्तों के साथ चैटिंग और कंटैंट शेयर करने का विकल्प भी मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह TikTok की तुलना में अधिक फायदेमंद ऐप है। चिंगारी ऐप पर क्रिएटर को अच्छे कंटैंट के लिए न सिर्फ लोकप्रियता मिली है, बल्कि यूज़र्स कंटैंट अपलोड कर के कमाई भी कर सकते हैं। यूज़र्स के बनाए गए विडियो के वायरल होने के हिसाब से उन्हें पेमेंट की जाती है। हर एक विडियो पोस्ट करने पर यूज़र्स को पॉइंट मिलते हैं जिसे यूज़र पैसे में रिडीम कर सकते हैं। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, बंग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलगु में उपलब्ध है। चिंगारी ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile