Goa में एक बैनर काफी चर्चा में चल रहा है जिसमें ट्रेवलेर्स को सूचित किया गया है कि गूगल मैप (Goole Maps) की यह डायरेक्शन सही नहीं है और बैनर में दूसरा रास्ता भी बताया गया है। इसमें कोई तर्क नहीं है कि गूगल मैप्स (Google Maps) कम्पनी का बहुत यूज़फुल एप्प है जो कभी न कभी हम सभी के काम आता है, खासतौर से अगर हम किसी नए शहर में हो तो। यह केवल आम लोगों को ही नहीं बल्कि कई बड़ी राइड शेयरिंग सर्विसेज़ दवरा भी उपयोग किया जाता है। गूगल मैप्स के एक ख़ास फीचर की बात करें तो यह आपकी लोकेशन और डेस्टिनेशन के बीच का रास्ता पूरा करने के लिए ट्रैफिक कंडीशंस को देखते हुए बेस्ट रूट बताता है।
गोवा में टूरिस्ट्स के लिए लोगों ने एक बैनर लगाया हुआ है जिसमें लिखा है, एप्प पर यकीन न करें। ट्विटर पर सबसे पहले Sumanth Raj Urs ने पोस्ट ट्वीट किया जिसमें बैनर पर लिखा है, “गूगल मैप्स ने आपको मूर्ख बनाया है। यह सड़क बागा बीच नहीं जाती है!!! वापस जाकर बाएं मुड़ें, यहां से बागा 1 किलोमीटर दूर है।" यह ख़बर लिखते समय तक ट्वीट को 302 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 992 लोगों ने इसे लाइक किया है।
https://twitter.com/sumanthrajurs/status/1096616365517987841?ref_src=twsrc%5Etfw
कई लोगों ने इसके बारे में शिकायत की है कि, गूगल मैप्स उन्हें बाएं मुड़ने के लिए कहता है, जबकि बाएं कोई रास्ता है ही नहीं और ऐसी सड़क पर जाने को कहता है जो मौजूद नहीं है। इस बैनर में केवल लोगों को सूचित नहीं किया गया है, बल्कि सही रास्ता भी बताया गया है।
यह बैनर तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ैल रहा था और गूगल ने अब इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए Sumanth Raj Urs के ट्वीट पर रिप्लाई किया है गूगल मैप के बारे में जिस बैनर की तस्वीर पोस्ट की गई है, उस इशू को कम्पनी ने पहले ही फिक्स कर दिया है और इस जानकारी को गूगल मैप्स पर अपडेट कर दिया गया है।
https://twitter.com/GoogleIndia/status/1097479218852708353?ref_src=twsrc%5Etfw
गूगल ने बताया कि इस समस्या को 2017 में ही फिक्स किया जा चुका है, और अब ऐसा लगता है कि इस बैनर को फिक्स किए जाने की उम्मीद है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!