ज़ूम को टक्कर देने आए Say Namaste app को कैसे इस्तेमाल करें?

ज़ूम को टक्कर देने आए Say Namaste app को कैसे इस्तेमाल करें?
HIGHLIGHTS

Google प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ ऐप वर्जन

Say Namaste app पहले वेब पर करता था सपोर्ट

50 लोग हो सकते हैं मीटिंग में शामिल

Say Namaste app ने अप्रैल में धूम मचाई थी और इस ऐप को Zoom app को टककर देने के लिए उतारा गया था। ऐप को ऐसे समय में उतारा गया जब Zoom app प्राइवेसी स्कैनडल में फंसा था। गृह मंत्रलाय ने भी ऐप के बारे में लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि यह सुरक्षित नहीं है।

हालांकि, Say Namaste भारतीय अल्टरनेटिव है और यह केवल वेब पर उपलब्ध था। Android यूज़र्स केवल क्रोम वेब ब्राउज़र के ज़रिए ही इसे उपयोग कर सकते थे। अब करीब एक महीने के बाद, मुंबई स्थित स्टार्ट अप Inscripts जिसने से नमस्ते को बनाया है, ने गूगल प्ले स्टोर पर प्लेटफॉर्म का ऐप वर्जन जारी कर दिया है।

प्ले स्टोर पर ऐप के डिसक्रिप्शन में लिखा गया है, “Say Namaste एक सुरक्षित ऑडियो और विडियो कोन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसे प्रॉडक्टीव मीटिंग्स, कॉर्पोरेट टीम के साथ बातचीत, दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ बातचित के लिए डिज़ाइन किया गया है।”

Android app के अलावा कंपनी ने मीटिंग जॉइन करने वाले लोगों की लिमिट को भी बढ़ा दिया है। पहले ये लिमिट 25 लोगों तक सीमित थी जिसे अब 50 कर दिया गया है।

Say Namaste ऐप को कैसे इस्तेमाल करें?

  • Google Play Store से Say Namaste app को डाउनलोड करें।
  • क्रिएट न्यू मीटिंग ऑप्शन पर टैप करें।
  • वेलकम स्क्रीन पर अपना नाम लिखें और स्टार्ट मीटिंग विकल्प पर टैप करें।
  • ऐप के बाएँ किनारे पर आपको शेयर आइकॉन दिखेगा उस पर टैप करें।
  • शेयर बटन पर टैप करें और जिस कांटेक्ट को मीटिंग में ऐड करना चाहते हैं उसे चुनें और उनके साथ मीटिंग आई डी और मीटिंग कोड शेयर करें।
  • ऐप आमतौर पर फ्रंट कैमरा का उपयोग करता है लेकिन आप कॉल बटन के साथ मौजूद बटन पर टैप कर के इसे बदल सकते हैं। इसके अलावा, विडियो बटन पर टैप कर के आप विडियो को डिसेबल भी कर सकते हैं।
  • ऑडियो को डिसेबल करने के लिए स्क्रीन के बॉटम पर बाईं ओर दिए गए बटन को दबा कर ऐसा कर सकते हैं।
  • मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को देखने के लिए स्क्रीन पर बॉटम में दाईं ओर दिए गए बट्टों पर टैप करें।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo