आपके फोन में एक साथ कैसे चलेंगे दो WhatsApp Accounts! यहाँ बताया गया स्टेप बाय स्टेप सबकुछ
WhatsApp Multiple Account Feature की मदद से आप एक सिंगल डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट चला सकते हैं।
दूसरे डिवाइस को सेटअप करने के लिए आपके पास एक दूसरा फोन होना जरूरी है, या ऐसा डिवाइस चाहिए जो दो सिम सपोर्ट करता है।
यह फीचर इस समय मात्र Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। iOS यूजर्स इस फीचर को अभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
आजकल के डिजिटल युग में अपने आप को अपने कारीबियों के साथ कनेक्ट रखने के सबसे आसान तरीकों में WhatsApp का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि कई बार ऐसा मुश्किल हो जाता है कि एक ही डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट को चलाया जा सके। कई बार होता है कि आप अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए अलग अलग अकाउंट रखना चाहते हैं। इसी कारण एक ही डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट को रखना लोगों की मजबूरी हो चली है।
आपके लिए एक अच्छी बात है कि आप ऐसा कर सकते हैं और आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। यानि आपको अलग से एक नया डिवाइस भी खरीदने की जरूरत नहीं है, जिसमें आप अपना दूसरा अकाउंट चलाने वाले हैं। आप इस समय दो अलग अलग व्हाट्सएप एक ही सिंगल डिवाइस में रख सकते हैं।
आपको एक ही फोन में दो दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। हालांकि आपको क्या करके एक ही डिवाइस में दो व्हाट्सएप चलाने की अनुमति मिलेगी, इसके बारे में आपको बताने से पहले आइए जान लेते है कि आखिर WhatsApp Multiple Account Feature है क्या।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Pin Chat Feature: अब आपके जरूरी मेसेज कहीं नहीं होंगे गुम, आ गया जबरदस्त फीचर
What is the multiple account feature on WhatsApp?
WhatsApp के Multiple Account Feature की मदद से आपको एक ही सिंगल डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट चलाने की अनुमति मिलती है। अगर आप एक दूसरे अकाउंट को सेटअप करना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको कुछ समय के लिए एक दूसरे डिवाइस की जरूरत होने वाली है, जो कई सिम को सपोर्ट करता हो। जैसे ही दोनों अकाउंट अलग अलग फोन्स में सेटअप हो जाते हैं, आप आसानी से इन दोनों ही अकाउंट को अपने एक ही फोन में स्विच कर सकते हैं।
यहाँ ऐसा करने के बाद यह दोनों ही अकाउंट अलग अलग हैं। आप इन दोनों पर ही अलग अलग प्रोफाइल सेटिंग कर सकते हैं। अलग अलग पिक्चर इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे शब्दों में ऐसा भी कह सकते है कि यह दोनों ही अकाउंट अलग अलग ही हैं बेशक यह एक ही डिवाइस में क्यों न चल रहे हों।
यहाँ आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो ही आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, iOS ग्राहकों के लिए यह फीचर अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: 28 दिन का रिचार्ज और पूरे साल Free Disney+ Hotstar, ताबड़तोड़ ऑफर दे रही ये कम्पनी
How to create a second account on WhatsApp?
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp App को ओपन करें।
- अब आपको सेटिंग को ओपन करना है।
- इसके बाद सेटिंग ऑप्शन में आपको अकाउंट ऑप्शन मिलने वाला है, आपको इसपर क्लिक करना है।
- अब आपको Add Account Option का चुनाव करना है। यहाँ आपको Add Account Button पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको सभी टर्म एण्ड कंडीशन नजर आने वाले हैं, अगर आप इन्हें पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं, इसके बाद आपको कन्टिन्यू बटन को दबाकर आगे बढ़ना है।
- अब आपको ड्रॉप डाउन में से अपनी कन्ट्री का चुनाव करना है, अब यहाँ अपना कन्ट्री कोड भी दर्ज करना पड़ सकता है।
- अब आपको अपने फोन नंबर को यहाँ दर्ज करना है, यह आपको इंटरनेशनल फोन नंबर फॉर्मैट में करना होगा।
- अब आपको डन या नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको OK पर क्लिक करना है। ऐसा करने के बाद जैसा आप चुनाव करते हैं या तो आपको कॉल आएगा, या SMS के माध्यम से आपको एक कोड दिया जाने वाला है।
- इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको इस 6 डिजिट के कोड को दर्ज करके आगे बढ़ना है।
- अब आपको प्रोफाइल में अपना नाम दर्ज करें, आप अपनी प्रोफाइल फोटो और अबाउट फील्ड में भी कुछ लिख सकते हैं।
How to switch between accounts on WhatsApp?
- WhatsApp Open करें।
- अब आपको राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉटस पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्विच अकाउंट ऑप्शन का चुनाव करना है।
How to remove an account on WhatsApp?
- इसके लिए भी आपको सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करना है।
- अब आपको टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉटस पर क्लिक करना है।
- अब आपको सेटिंग ऑप्शन में जाना है।
- अब यहाँ आपको Remove Account पर क्लिक करना है।
- आप अंत में कन्फर्म बटन को दबाकर इस अकाउंट को हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme C67 5G Launch: 50MP AI कैमरा वाला नया किफायती फोन भारत में लॉन्च, देखें इसके Attractive फीचर्स
जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप किसी अकाउंट को रिमूव करते हैं तो यह आपके उसी डिवाइस से रिमूव होने वाला है, जिसमें आप इसका इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि अगर आपने डिवाइस को लिंक किया हुआ है तो अकाउंट 14 दिन में रिमूव होने वाला है। अगर आपने अपनी चैट और डेटा का बैकअप नहीं लिया हुआ है तो यह आसानी से उड़ सकता है। हालांकि आपके WhatsApp Group और Channels वैसे ही रहने वाले हैं जैसे आप इन्हें चला रहे थे।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile