WhatsApp चैट को और भी सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे सेट करें Fingerprint Lock
WhatsApp यूज़र्स को मिला नया Fingerprint Lock Feature
अब चैट को रख पाएंगे सुरक्षित
डाउनलोड करें लेटेस्ट वर्जन
Facebook अधिकृत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए कई अपडेट जारी किए हैं जिससे कि यूज़र्स एक बढ़िया अनुभव पा सकें। हाल ही में कम्पनी ने फिंगरप्रिंट लॉक फीचर जारी किया है जिसके बाद आप अपनी चैट को फिंगरप्रिंट लॉक से सुरक्षित रख सकते हैं। व्हाट्सऐप का फिंगरप्रिंट लॉक कैपेसिटिव सेंसर और इन-डिस्प्ले या इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ काम करेगा। अगर आपने अभी तक व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल नहीं किया है तो हम आपको बता देते हैं कि किस तरह इस फीचर का उपयोग किया जाएगा।
WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक को ऐसे करें इनेबल
एंड्राइड पर
- नए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर का उपयोग करने के लिए आपको यह ध्यान देना होगा कि आपका ऐप अपडेटेड है या नहीं, अगर ऐसा नहीं है तो ऐप को अपडेट कर लें।
- ऐप अपडेट करने के बाद ऐप को खोलें और सक्री के दाईं ओर दिए गए थ्री डॉट्स पर टैप करें।
- अब यहां अकाउंट विकल्प पर जाकर प्राइवेसी में जाएं और यहां सबसे निचे दिए गए विकल्प फिंगरप्रिंट लॉक पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर Unlock with fingerprint पर क्लिक करें।
- यहां यूज़र्स को तीन विकल्प मिलेंगे जिनसे आप चुन सकते हैं कि आप ऐप को बंद होने के तुरंत बाद ऐप लॉक हो जाए, 1 मिनट बाद लॉक हो, या 30 मिनट बाद लॉक हो।
इनमें से कोई भी एक विकल्प चुनने के बाद आपको जब भी ऐप खोलना होगा तो आपको फिंगरप्रिंट का उपयोग करना होगा। भविष्य में आप फिंगरप्रिंट लॉक को डिसएबल भी कर सकते हैं।
iOS पर
iOS पर इस प्राइवेसी फीचर को इनेबल करना भी लगभग समान ही है। नए आईफोंस पर आप Touch ID के बजाए Face ID का भी उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप खोलें।
- अब अगले स्टेप में इन-ऐप सेटिंग्स में जाएं।
- यहां गो टू अकाउंट पर जाकर प्राइवेसी विकल्प चुनें।
- फीचर को इनेबल करने के लिए स्क्रीन लॉक पर जाकर इसे इनेबल करें।