चोरी हो गया मोबाइल? घर बैठे ब्लॉक करें Paytm, PhonePe और GPay अकाउंट, डूबने से बचाएं लाखों रुपए

Updated on 23-Jan-2024
HIGHLIGHTS

ज्यादातर यह देखा जाता है कि लोग एक से अधिक UPI पेमेंट ऐप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करते हैं।

इन प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना PhonePe, Google Pay और Paytm अकाउंट्स को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट का चलन दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस के बाद इसमें काफी उछाल आया है। ज्यादातर यह देखा जाता है कि लोग एक से अधिक UPI पेमेंट ऐप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करते हैं। जहाँ एक तरफ इसने जीवन को आसान बना दिया है, तो वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं। क्योंकि ये सभी पेमेंट ऐप्स आपके स्मार्टफोन में स्टोर होते हैं और अगर फोन ही खो जाए या चोरी हो जाए तो आप बड़ी परेशानी में फँस सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

ऐसी स्थितियों में सबसे जरूरी यह है कि आप सबसे पहले सभी UPI अकाउंट्स को ब्लॉक कर दें। इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप अपने PhonePe, Google Pay और Paytm अकाउंट्स को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Masked Aadhaar Card: हर किसी को न दें असली ID, लग सकती है लाखों की चपत, इस्तेमाल करें ये खास तरीका

PhonePe अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें?

  1. फोनपे यूजर्स हेल्पलाइन नंबर 08068727374 पर कॉल कर सकते हैं।
  2. कॉल करने पर आपको कस्टोमर सपोर्ट एग्ज़ीक्यूटिव को नीचे बताई गई डिटेल्स देनी होंगी:
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • फोनपे के साथ रजिस्टर्ड ईमेल आईडी
  • आखिरी भुगतान की डिटेल्स जैसे टाइप, वैल्यू आदि
  • लिंक्ड बैंक खातों के नाम
  • ऑल्टरनेट मोबाइल नंबर
  1. आपका अकाउंट अस्थायी तौर पर ब्लॉक हो जाएगा।

Paytm अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें?

  1. अपनी सिम ब्लॉक करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन – 0120 4456456 पर कॉल करें।
  2. अब, ‘रिपोर्ट लॉस या वॉलेट का अनधिकृत इस्तेमाल, डेबिट कार्ड या सेविंग्स अकाउंट’ ऑप्शन को चुनें।
  3. इसके बाद ‘लॉस्ट फोन’ ऑप्शन को चुनें।
  4. खोए हुए मोबाइल का नंबर डालें।
  5. आखिर में ‘ब्लॉक पेटीएम अकाउंट’ ऑप्शन को चुनें।

यह भी पढ़ें: Poco X6 Vs Redmi Note 13 Pro: फीचर्स एक जैसे लेकिन कीमत इतनी अलग, पोको से बुरी तरह हारा रेडमी

Google Pay अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें?

  1. टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0157 के जरिए गूगल पे या जीपे से संपर्क करें।
  2. स्पेशलिस्ट से बात करने का ऑप्शन चुनें और अपना अकाउंट ब्लॉक करने के लिए सभी डिटेल्स प्रदान करें।
Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :