सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं लेकिन केवल न्यूज़ फीड में दो-चार पोस्ट देख कर तो हम वापिस नहीं आते हैं क्योंकि यह एक ऐसी लत बन चुकी है कि हम एक बार फेसबुक लॉग इन करने के बाद हम लगातार काफी समय इस पर बिता देते हैं। अक्सर हम ऐप पर विडियो, ब्लोग्स पढने में काफी समय ख़राब कर देते हैं।
हर साल फेसबुक के एक्टिव यूज़र और डाउनलोड्स में बढ़ोतरी देखी जाती है और हम सभी ऐप को काफी बड़ी तादाद में इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि इस तरह ऐप के ज़रिए आपका काफी डाटा ख़त्म हो जाता है।
Facebook सेटिंग्स को बदल कर बचाएं डाटा
Facebook आपको कुछ आसान सेटिंग्स ऑफर करता है जिसके ज़रिए आप फेसबुक न्यूज़ फीड पर विडियो को प्ले करने के लिए सेटिंग्स सेट कर सकते हैं। आपको यह बदलाव करने होंगे…
स्मार्टफोन पर Facebook app ऑपन करें।
अब स्क्रीन के टॉप पर हैमबर्गर आइकॉन पर जाएं और scroll डाउन कर के सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाकर सेटिंग विकल्प पर जाएं।
यहां आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे जाकर मीडिया एंड कॉन्टेक्ट्स पर टैप करें।
इसके बाद आपको अपलोड फोटोज़ इन HD विकल्प और अपलोड विडियो इन HD विकल्प को बंद करना होगा।
इसके अलावा, अब ऑटो प्ले विकल्प पर जाएं जो कि स्क्रीन के बॉटम में दिया गया है और ऑन Wi-Fi कनेक्शन ओनली पर क्लिक कर दें जिससे आपकी न्यूज़ फीड में विडियो केवल Wi-Fi नेटवर्क पर ही ऑटो प्ले होंगे।
Data Saver
Facebook इसी तरह डाटा सेवर ऑप्शन भी देता है जिससे आप इमेज साइज़ को कम कर सकते हैं और ऑटो प्ले विडियो विकल्प को डिसएबल कर सकते हैं। इस ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए ये सेटिंग्स करें…
डाटा सेवर विकल्प पर जाने के लिए आपको हैमबर्गर आइकॉन पर जाना है और सेटिंग्स एंड प्राइवेसी विकल्प पर जाना है।
इसके बाद यहां दिए गए डाटा सेवर विकल्प पर टैप करना है और इसे ऑन करना है।