अगर आप जानना चाहते है कि आसानी से आप कैसे अपने व्हाट्सऐप चैट को रीस्टोर कर सकते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले हैं, कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी व्हाट्सप्प कन्वर्सेशन खो देते हैं, तो आपको निराश होने की ज़रुरत नहीं। अब आप अपना अपनी चैट या डाटा वापस पा सकते हैं। हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे tips and tricks जिसके चलते आप डिलीट किये हुए WhatsApp chats और डाटा को वापस restore कर सकते हैं। आप iCloud या Google Drive backup के ज़रिये अपनी चैट वापस पा सकते हैं। खास और ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपनी चैट्स तभी वापस पा सकते हैं जब आपने WhatsApp backup को ON रखा होगा। अगर यह ON नहीं है तो आपको आपका डाटा वापस नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें: Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात
आपको बता दें कि आप WhatsApp chat backup के तहत Settings में जाकर go to Chats ऑप्शंस के Chat backup पर टैप करके इसे ON कर सकते हैं। अगर आप iPhone यूज़र्स हैं तो WhatsApp Settings के तहत Chats में जाकर Chat Backup पर आपको यह ऑप्शन मिलता है। यह भी पढ़ें: इतनी आसानी से जान जाएंगे आप कि क्या किसी ने आपको कर दिया है व्हाट्सऐप पर ब्लॉक
आइये अब आपके सवाल यानी How to Recover Deleted WhatsApp Messages या How to restore deleted WhatsApp chats का जवाब देते हुए उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिनसे आपको अपना डिलीट किया हुआ व्हाट्सप्प डाटा मिलता है। यह भी पढ़ें: Realme Fan Festival Sale: सस्ते में मिल रहे हैं बढ़िया प्रीमियम फीचर्स वाले ये फोन, केवल 28 अगस्त तक है ऑफर
अगर आपकी चैट अचानक डिलीट हुई है तो यह हो सकता है कि वह cloud backup पर हो। ऐसे में आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Cloud backup के ज़रिये WhatsApp chats वापस पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे
ये है दूसरा तरीका जिसके ज़रिये चैट को वापस पाया जा सकता है। Android के local backup के ज़रिये आप अपनी चैट वापस restore कर सकते हैं। वहीँ यह तरीका iOS पर काम नहीं करता है। अगर आपक Google Drive backup ने डिलीट किये हुए मैसेज को ओवररिटेन (overwritten deleted messages) कर दिया है तो आप इन स्टेप्स से अपनी चैट वापस पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला
यह भी पढ़ें: केवल CVV नहीं बल्कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर भी याद रखना होगा आपको
यह भी पढ़ें: OnePlus 9 को 21,150 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, देखें डिटेल्स