ऐसे रीसेट करें Instagram अकाउंट का पासवर्ड
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 01-Aug-2019
अगर Instagram का पासवर्ड भूल गए हैं और रीसेट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको हम बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं जिसे फॉलो कर के आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं। आप अपने इन्स्टाग्राम यूज़र नेम या ईमेल आई डी से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। इस तरह आप अपने इन्स्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते हैं चाहे वो आप भूल गए हों या चाहे किसी ने बदल दिया हो।
Reset Instagram Password Using Username OR Email ID
- अपने फोन में इन्स्टाग्राम ऐप ओपन करें।
- यहां लॉग इन विकल्प के नीचे दिए गए गेट हेल्प साइनिंग इन पर टैप करें।
- यहां ईमेल आईडी या यूज़र नेम एंटर करें।
- अब यहां दिए गए सेंड एन ईमेल विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपने फोन में ईमेल ऐप को ओपन करें और इन्स्टाग्राम से आई ईमेल खोलें।
- अब यहां लॉग इन एज़ (आपका यूज़र नेम) विकल्प मिलेगा जिसके ठीक नीचे You can reset your password विकल्प मिलेगा, पासवर्ड रीसेट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। अब यहां नया पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
Reset Instagram Password Using Phone Number
- अपने फोन में इन्स्टाग्राम ऐप खोलें
- यहां लॉग इन विकल्प के नीचे दिए गए गेट हेल्प साइनिंग इन पर टैप करें।
- एंड्राइड ऐप में सेंड एंड SMS पर जाएं।
- फोन नंबर डाल कर सेंड लॉग इन पर क्लिक करें और इसके बाद इनबॉक्स में एक मैसेज मिलेगा। मैसेज में मिले लिंक से पासवर्ड रीसेट करें।