2021 में कोरोना से बचने के लिए Co-Win ऐप पर फ्री में होगा रजिस्टरेशन, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
शुरुआत में फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगी वैक्सिनेशन की सुविधा
अभी प्री-प्रॉडक्ट स्टेज में है Co-WIN ऐप
75 लाख से अधिक हैल्थ ओफिशियल्स पहले ही कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
एमर्जेंसी उपयोग के लिए ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने दो Covid-19 वैक्सीन की अनुमति दी है। Serum Institute of India और Bharat Biotech पहले फेज में वैक्सीन सप्लाई करने के लिए तैयार है जिन्हें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स और इनके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वैक्सिनेशन प्रोसेस के लिए केंद्र सरकार ने Co-WIN (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस वर्क) नाम के ऐप को पेश किया है।
IT मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने 23 दिसंबर 2020 को को-विन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एक चैलेंज की घोषणा की थी जो देश भर में वैक्सीन को जारी किए जाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनेगा। IT मिनिस्टर ने टॉप टू कंटेस्टेंट के लिए क्रमश: Rs 40 लाख और Rs 20 लाख का कैश प्राइज़ भी रखा था।
Co-WIN ऐप की उपलब्धता
सबसे पहले बता दें कि Co-WIN ऐप अभी तक फंक्शनल नहीं है और अगर आपने गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड किया है तो वह काम नहीं करेगा। आपको ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए ताकि आपके निजी डाटा की गोपनियता बनी रहे।
वर्तमान समय में ऐप प्री-प्रॉडक्ट स्टेज में है। इसमें हैल्थ ओफिशियल्स का डाटा मौजूद हैं जिन्हें पहले फेज में वैक्सिनेशन मिलेगा। 75 लाख से अधिक हैल्थ ओफिशियल्स पहले ही इसके लिए रजिस्टर कर चुके हैं।
कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन प्राप्त करने के लिए ऐसे करें रजिस्टर
वर्तमान समय में, आम लोग आगामी वैक्सीन के लिए रजिस्टर नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी हैल्थ ओफिशियल्स के लिए ही रजिस्ट्रेशन खुला है। ऐप चालू होने के बाद इसके चार मॉड्यूल- यूजर एड्मिनिस्ट्रेटर, बेनेफिशियरी रजिस्ट्रेशन, वैक्सिनेशन और बेनेफिशियरी एकनोलेजमेंट और स्टेटस अप्डेशन होंगे।
Co-WIN ऐप या वैबसाइट लाइव होने के बाद लोगों को रजिस्ट्रेशन के तीन विकल्प सेल्फ-रजिस्ट्रेशन, इंडिविजुअल रजिस्ट्रेशन और बल्क अपलोड मिलेंगे। अभी इसके लोजिस्टिक्स की जानकारी सामने नहीं आई है। सरकार कैंप्स का आयोजन कर सकती है जहां लोग जा सकते हैं और अधिकारी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, सर्वेक्षक और जिला प्रशासक भी कई लाभार्थियों को पंजीकृत करने में सक्षम होंगे।
रजिस्टर करने के लिए लोगों को एक फोटो आइडैनटिटि की आवश्यकता होगी जिसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड आदि का उपयोग कर सकते हैं। यूनियन हैल्थ मिनिस्टर डॉक्टर Harshvardhan ने ऐलान किया है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सिनेशन फ्री होगी। आम नागरिक के लिए इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile