सोशल मीडिया ऐप WhatsApp आज के समय में हमें एक दूसरे से जुड़े रहने का जरिया बना हुआ है। ऐप पर आप चैटिंग के साथ-साथ कई ज़रूरी डॉक्युमेंट्स या मीडिया फाइल्स भी साझा करते हैं। कभी-कभी हमारी ज़रूरी चैट या डॉकयुमेंट गलती से डिलीट हो जाते हैं जो हमारी परेशानी का बड़ा कारण बन जाता है। हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपनी डिलीट हुई चैट को रिकवर कर सकते हैं। आपको बता दें कि गूगल ड्राइव से आप डिलीट हुई चैट को आसानी से पा सकते हैं। आज हम आपको चैट रिकवर करने के लिए दो तरीके बता रहे हैं, पहला गूगल ड्राइव और दूसरा लोकल बैक अप।
अगर आप अपनी किसी चैट का बैकअप चाहते हैं तो गूगल ड्राइव में बैकअप ले सकते हैं। इससे आप डिलीट किए गए मैसेज को फिर से रिकवर कर सकते हैं। जैसे ही आपसे कोई मैसेज डिलीट हो जाए उसके बाद फोन को ऑपरेट न करें और न ही अपडेट करें। व्हाट्सऐप मैसेज पाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप अनइन्स्टाल कर के इन्स्टाल करना होगा।
ऐप इन्स्टाल करने के बाद अपना फोन नंबर डालें और इसके बाद आपको रीस्टोर बैकअप विकल्प मिलेगा इस पर टाइप कर के आपकी डिलीट हुई चैट आपको वापिस मिल जाएगी। इस स्टेप के लिए गूगल ड्राइव पर आपकी चैट का बैकअप होना बहुत ज़रूरी है।
आपके चैट की लोकल फाइल फोन की मेमोरी में बने व्हाट्सऐप फोल्डर में रहती है। इफ फोल्डर से चैट को पाने के लिए फ़ाइल मैनेजर पर जाना होगा। अब इसमें मेमोरी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में सेव व्हाट्सऐप फोल्डर खोलने पर आपको डाटा बेस का ऑप्शन नज़र आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक फाइल दिखाई देगी जिसका नाम msgstore.11.12.11.db.crypt12 इस तरह होगा। आपको इस नाम को बदलकर msgstore.db.crypt12. करना होगा। इसके बाद ऐप को अनइन्स्टाल कर के फिर से व्हाट्सऐप इन्स्टाल करना होगा। इसके बाद रीस्टोर चैट के विकल्प पर क्लिक कर के आपकी पुरानी चैट वापिस आ जाएगी।