HIGHLIGHTS
WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज ऐसे पढ़ें व्हाट्सऐप पर एक सेटिंग ऑन कर के करें ये काम WhatsApp पर चैट का बैकअप कैसे लें आज के समय में WhatsApp सभी यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी का मुख्य प्लेटफॉर्म बना हुआ है। ऐसे में आपको डिलीट चैट की भी जरूरत पड़ती होगी। क्या आप जानते हैं व्हाट्सऐप का एक ऐसा फीचर है जो आपकी पुरानी से पुरानी चैट को ढूंढने या डिलीट हुइ चैट को रिकवर करने में मदद करता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
डिलीट चैट ऐसे करें रिस्टोर अगर आपने व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज को डिलीट कर दिया है और उसे रिकवर करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सऐप पर एक सेटिंग ऑन करनी होगी। आप हमेशा WhatsApp पर डेटा का बैकअप लेते हैं तो इस अकाउंट को गूगल ड्राइव से लिंक कर सकते हैं। एक बार यह सेटिंग्स ऑन कर देंगे तो ऑटोमेटिक WhatsApp मैसेज का बैकअप रोजाना बनाना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jio की तरह ही Airtel भी धड़ाधड़ पेश कर रहा है 5G सेवा, इन नए शहरों में विस्तार
WhatsApp के मैसेज ऐसे होंगे रिकवर अपने मोबाइल फोन से WhatsApp को डिलीट कर दें फिर से WhatsApp को इंस्टॉल कर लें WhatsApp पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें अब यहां आपसे एक OTP मांगा जाएगा बैकअप रिस्टोर के ऑप्शन पर टैप करें इस प्रक्रिया के बाद आपका डेटा बैकअप शुरू हो जाएगा. अब आप देखेंगे कि आपके WhatsApp चैट पर डिलीटेड मैसेज भी दिख रहे हैं हालांकि, इस तरह की चैट को रिकवर करने के लिए आप हमेशा बैकअप को ऑन रखें
WhatsApp पर चैट का बैकअप कैसे लें WhatsApp के आइकन पर क्लिक करें यहां आपको More options दिखाई देगा, उसे चुनें यहां आपको Settings पर क्लिक करना होगा और फिर Chats पर जाना होगा अब Chat back up पर जाना होगा और यहां Back up to Google Drive पर टैप करना होगा यहां आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा यहां आप, अपने गूगल अकाउंट को चुनें,जिसमें बैकअप सेव होता है अगर आपके मोबाइल में अकाउंट सेव नहीं है तो आपको Add account पर क्लिक करना होगा, और यहां डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करना होगा इस तरह से आपके अकाउंट पर WhatsApp की चैट का बैकअप बन जाएगा यह भी पढ़ें: 18 जनवरी के लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy A14 5G की कीमत
Latest Article
Scam RBI Voice message PIB
आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक किया जा रहा है.. क्या आपको भी आया RBI का इसी मैसेज वाला वॉयस मैसेज.. देखें क्या है ये नया नवेला Scam! WhatsApp में आया ये जबरदस्त फीचर, ऐप से ही फोन में सेव हो जाएगा दस्तावेज, जान लीजिए तरीका
TRAI orders jio airtel vi bsnl to introduce calls and SMS only plans what about data
रिचार्ज प्लांस में से होगी इंटरनेट डेटा की छुट्टी, TRAI ने दे दिया बड़ा आदेश, अब क्या करेंगे Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स?
LG Oled TV
LG लाया दुनिया का पहला Transparent OLED TV, होश उड़ा देने वाला है प्राइस… लोग बोले.. इतने में तो एक 2BHK फ्लैट आ जाएगा
Poco-F7 Representative Image
7000mAh की ‘मॉन्सटर बैटरी’ के साथ आ सकता है POCO F7, इंडिया में जल्द होगी एंट्री, सामने आईं सबसे जरूरी डिटेल्स आधी रात सबसे ज्यादा ऑर्डर होती है ये डिश..तो कोई खा गया 50 हजार का पास्ता, Swiggy की रिपोर्ट में खुलासा
Vivo Y29 India launch check price and top feature
Vivo Y29 5G हुआ लॉन्च, हिला देंगे इसके टॉप फीचर, कीमत देखकर चकरा जाएगा सिर, एक एक डिटेल्स हैरान करने वाली iPhone 15 और iPhone 15 Pro पर धुआंधार डिस्काउंट, फीचर्स ऐसे कि तुरंत खरीदने दौड़ेंगे
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की भारत में संभावित कीमत, डिजाइन, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स Airtel-Jio-Vi जल्द ला सकते हैं बिना डेटा वाले प्लान, काफी समय से हो रही डिमांड, यूजर्स को होगा फायदा