डिलीट हुए मैसेज को Whatspp पर पढ़ना हुआ आसान, बस करना होगा ये काम

डिलीट हुए मैसेज को Whatspp पर पढ़ना हुआ आसान, बस करना होगा ये काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज ऐसे पढ़ें

व्हाट्सऐप पर एक सेटिंग ऑन कर के करें ये काम

WhatsApp पर चैट का बैकअप कैसे लें

आज के समय में WhatsApp सभी यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी का मुख्य प्लेटफॉर्म बना हुआ है। ऐसे में आपको डिलीट चैट की भी जरूरत पड़ती होगी। क्या आप जानते हैं व्हाट्सऐप का एक ऐसा फीचर है जो आपकी पुरानी से पुरानी चैट को ढूंढने या डिलीट हुइ चैट को रिकवर करने में मदद करता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

डिलीट चैट ऐसे करें रिस्टोर

अगर आपने व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज को डिलीट कर दिया है और उसे रिकवर करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सऐप पर एक सेटिंग ऑन करनी होगी। आप हमेशा WhatsApp पर डेटा का बैकअप लेते हैं तो इस अकाउंट को गूगल ड्राइव से लिंक कर सकते हैं। एक बार यह सेटिंग्स ऑन कर देंगे तो ऑटोमेटिक WhatsApp मैसेज का बैकअप रोजाना बनाना शुरू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Jio की तरह ही Airtel भी धड़ाधड़ पेश कर रहा है 5G सेवा, इन नए शहरों में विस्तार

WhatsApp के मैसेज ऐसे होंगे रिकवर 

  • अपने मोबाइल फोन से WhatsApp को डिलीट कर दें
  • फिर से WhatsApp को इंस्टॉल कर लें 
  • WhatsApp पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें 
  • अब यहां आपसे एक OTP मांगा जाएगा 
  • बैकअप रिस्टोर के ऑप्‍शन पर टैप करें 
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका डेटा बैकअप शुरू हो जाएगा. अब आप देखेंगे कि आपके WhatsApp चैट पर डिलीटेड मैसेज भी दिख रहे हैं
  • हालांकि, इस तरह की चैट को रिकवर करने के लिए आप हमेशा बैकअप को ऑन रखें

whatsapp news

WhatsApp पर चैट का बैकअप कैसे लें 

  • WhatsApp के आइकन पर क्लिक करें
  • यहां आपको More options दिखाई देगा, उसे चुनें 
  • यहां आपको Settings पर क्लिक करना होगा और फिर Chats पर जाना होगा 
  • अब Chat back up पर जाना होगा और यहां Back up to Google Drive पर टैप करना होगा  
  • यहां आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा 
  • यहां आप, अपने गूगल अकाउंट को चुनें,जिसमें बैकअप सेव होता है 
  • अगर आपके मोबाइल में अकाउंट सेव नहीं है तो आपको Add account पर क्लिक करना होगा, और यहां डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करना होगा
  • इस तरह से आपके अकाउंट पर WhatsApp की चैट का बैकअप बन जाएगा

यह भी पढ़ें: 18 जनवरी के लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy A14 5G की कीमत

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo