किसी WhatsApp चैट को हमेशा के लिए म्यूट कैसे कर सकते हैं?

किसी WhatsApp चैट को हमेशा के लिए म्यूट कैसे कर सकते हैं?
HIGHLIGHTS

व्हाट्सऐप का नया फीचर हुआ जारी

हमेशा के लिए कर सकते हैं किसी चैट को म्यूट

व्हाट्सऐप ने ट्विटर पर की नए फीचर की घोषणा

WhatsApp हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बना हुआ है। करीब 180 देशों में 2 बिलियन लोग सोशल मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Whatsapp हमारे निजी और प्रॉफेश्नल दोनों ही तरह की ज़रूरत है। ऐप पर आप ग्रुप कन्वरसेशन से लेकर निजी बातचीत भी कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है। हालांकि, दिन में सैकड़ों मैसेजेस आना भी आपको परेशान कर सकता है।

चाहे वो ऑफिस ग्रुप हो या फ़ैमिली ग्रुप या फिर कोई निजी चैट हो, अब आप इसके नोटिफिकेशन हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। पहले यह म्यूट फीचर एक सीमित समय के लिए उपलब्ध था। अब आप व्हाट्सऐप पर परमानेंट म्यूट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे कंपनी ने हाल ही में रोल आउट किया है। इस नए फीचर को "Always Mute" नाम दिया गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा की है।

इसलिए एंडरोइड, iOS और वेब यूजर्स एक चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। पहले यह सीमा 8 घंटे से एक हफ्ते तक के लिए थी। क्या आप जानते हैं कैसे WhatsApp पर नोटिफिकेशन्स को म्यूट किया जाता है? चलिए जानते चैट को पेरमानेंटली म्यूट करने का तरीका…

Whatsapp Chat को हमेशा के लिए कैसे म्यूट करें?

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Whatsapp ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर इंडिविजुयल चैट या ग्रुप चैट ओपन करें। (एंडरोइड)
  • अगर आप आईफोन यूजर हैं तो कोंटेक्ट नेम पर टैप कर के कोंटेक्ट इन्फो ओपन करें।
  • इसके बाद थ्री डोट्स पर टैप करें।
  • दिए गए विकल्पों में से म्यूट नोटिफिकेशन पर टैप करें।
  • अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे, 8 घंटे, 1 हफ्ता या हमेशा।
  • हमेशा के लिए चैट म्यूट करने के लिए Always विकल्प को चुनें।

इस तरह आप व्हाट्सऐप पर किसी भी चैट को म्यूट कर सकते हैं और कभी भी, कहीं भी वापिस चैट को अनम्यूट भी कर सकते है। अनम्यूट करने के लिए भी आपको समान प्रोसैस फॉलो करना होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo