अगर हम बात करें Google Duo तो आपको बता देते हैं कि यह एक ऐसे विडियो चैट एप्प है, जो इस समय उपलब्ध विडियो एप्स में सबसे आसान है
इसके अलवा इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं, जो इसे दूसरों से अलग करते हैं
इन फीचर्स में से एक बढिया फीचर Google Duo का ग्रुप विडियो कॉल फंक्शन है, जो बेहतरीन और बेहद ही आसान है
अगर हम बात करें Google Duo तो आपको बता देते हैं कि यह एक ऐसे विडियो चैट एप्प है, जो इस समय उपलब्ध विडियो एप्स में सबसे आसान है। यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने के साथ ही पूरी तरह से फ्री भी है। इसके अलवा इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं, जो इसे दूसरों से अलग करते हैं। इन फीचर्स में से एक बढिया फीचर Google Duo का ग्रुप विडियो कॉल फंक्शन है, जो बेहतरीन और बेहद ही आसान है।
Google Duo एप्प के माध्यम से एक ही समय पर लगभग 11 अन्य दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ विडियो कॉल के माध्यम से जुड़ा जा सकता है। यह बेहद ही आसान भी है। आइये अब हम आपको इस ग्रुप चैट के हर एक बिंदु से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं। जो आपको अभी तक शायद न पता हो।
Google Duo के द्वारा कैसे करें ग्रुप कॉल्स
Google Duo में ग्रुप्स का निर्माण करना बेहद ही आसान प्रक्रिया है, आइये अब हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले आपको इसके लिए Google Duo App को ओपन करना होगा, इसके बाद आपको इसे माइक्रोफोन, कैमरा और कांटेक्ट आदि की परमिशन देनी होगी, अगर आपने पहले से यह नहीं दे रखी है।
अब आपको स्क्रीन के मिडिल को स्वाइप अप करना होगा, जिसके बाद आप अपने सभी कांटेक्ट को एक्सेस कर पाने वाले हैं।
अब आपको क्रिएट ग्रुप बटन पर क्लिक करना होगा, यह आपको कांटेक्ट सर्च डायलाग बॉक्स के नीचे मिल जाने वाला है।
अब आपको उन 11 लोगों का चुनाव करना होगा, जिनका आप यह ग्रुप बना रहे हैं, इसके बाद आपको Done पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको इस ग्रुप को एक नाम देना होगा, इस ग्रुप में सभी इसे देख सकते हैं, तो इस नाम को आपको आसान रखना चाहिए।
अब बॉटम पर नजर आ रहे स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप कॉल की शुरुआत कर सकते हैं।
एक बार जब आप कॉल करते हैं, तो सभी को सूचित किया जाएगा, लेकिन सभी को जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। वैकल्पिक रूप से, आप समूह में एक वीडियो संदेश भी भेज सकते हैं। और जब आप Google Duo समूह बना लेते हैं, तो यह आपकी संपर्क सूची में उपलब्ध होगा, ताकि आप भविष्य में सभी को जल्दी से कॉल कर सकें या उन्हें वीडियो संदेश भेज सकें।